Bank Holiday in August, 2022: अगस्त में कुल 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, जान लें कब-कब और कहां रहेगी छुट्टी

Bank Holidays List: इस महीने कुल 13 आधिकारिक छुट्टियां रहेंगे. इनमें साप्ताहिक अवकाशों को भी जोड़ लें तो कुल छुट्टियां 18 दिनों की हो जाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bank Holidays : अगस्त में कुल 18 दिन बंद रहेंगे बैंक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Bank Holidays List in August, 2022 : अगस्त महीने के लिए बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays List) की सूची जारी हो गई है. बैंकों के लिए हॉलिडे लिस्ट केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बनाता है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त में कई दिन बैंक के बंद होने का ऐलान अपनी सूची में किया है. इस महीने कुल 13 आधिकारिक छुट्टियां रहेंगे. इनमें साप्ताहिक अवकाशों को भी जोड़ लें तो कुल छुट्टियां 18 दिनों की हो जाती हैं. 

इस महीने कुल छुट्टियों में से छह वीकेंड की छुट्टियां होंगी, बाकी त्योहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होंगे. इसके हिसाब से सरकारी, प्राइवेट, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय बैंक बंद रहेंगे.

इस महीने मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन सहित स्वतंत्रता दिवस जैसी कई बड़ी छुट्टियां पड़ रही हैं. आप नीचे पूरा लिस्ट देख सकते हैं- 

Bank Holidays List for this month: 

बैंकों में अवकाश
(अगस्त, 2022)
1 अगस्त (सोमवार)द्रुपका शे-जी
7 अगस्त (रविवार)पहला रविवार
8 अगस्त (सोमवार)मुहर्रम
9 अगस्त (मंगलवार)मुहर्रम
11 अगस्त (गुरुवार)रक्षाबंधन
12 अगस्त (शुक्रवार)रक्षाबंधन
13 अगस्त (शनिवार)दूसरा शनिवार
14 अगस्त (रविवार)रविवार का साप्ताहिक अवकाश
15 अगस्त (सोमवार)स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त (मंगलवार)पारसी नववर्ष
18 अगस्त (गुरुवार)जन्माष्टमी
19 अगस्त (शुक्रवार)जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती
20 अगस्त (शनिवार)कृष्ण अष्टमी
21 अगस्त (रविवार)साप्ताहिक अवकाश
27 अगस्त (शनिवार)चौथा शनिवार
28 अगस्त (रविवार)रविवार
29 अगस्त (सोमवार)श्रीमत शंकरदेव तिथि
31 अगस्त (बुधवार)गणेश चतुर्थी

बता दें कि हर साल केंद्रीय रिजर्व बैंक देश के सरकारी और निजी बैंकों के लिए बैंकों की छुट्टी की लिस्ट जारी करता है. इसमें तीन कैटगरी होती हैं- 'Holiday under the Negotiable Instruments Act,' 'Holiday under the Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday,' और 'Banks' Closing of Accounts'.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: 9 नवंबर से लापता बेटी की तलाश में भटक रहे माता-पिता को नहीं मिला Police का साथ
Topics mentioned in this article