Bank Holiday 2024: बुद्ध पूर्णिमा के चलते इन राज्यों में बैंकों की छुट्टी, लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holiday For Buddha Purnima On 23 May 2024: अगर आपको इस हफ्ते बैंक जाना है और कोई जरूरी काम निपटाना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Buddha Purnima Bank Holiday 2024: रविवार को तो बैंक हमेशा बंद रहते ही हैं. इसके साथ-साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं.
नई दिल्ली:

Buddha Purnima Bank Holiday on 23 May 2024:  आज गुरुवार को देशभर में गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. इसके चलते  देश के अधिकांश राज्यों में आज यानी 23 मई को बैंक बंद रहने वाले हैं. इस हफ्ते आपको बैंकिंग लेनदेन में थोड़ी दिक्कत आ सकती है क्योंकि चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें हर दूसरे और चौथे हफ्ते का शनिवार और हर रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.

ऐसे में अगर आपको इस हफ्ते बैंक जाना है और कोई जरूरी काम निपटाना है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लें. आइए जानते हैं इस हफ्ते कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं.

Advertisement

कब-कब होगी बैंकों में छुट्टियां? (Bank Holidays May 2024)

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के अनुसार, आज यानी 23 मई (गुरुवार) को बुद्ध पूर्णिमा के दिन नई दिल्ली, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तराखंड और श्रीनगर में बैंक बंद (Bank Holiday Today) रहेंगे.

इसके अलावा 24 मई (शुक्रवार) को नज़रूल जयंती पर त्रिपुरा और उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे.

25 मई (शनिवार) को लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान (Lok Sabha Election 2024 Phase 6) और चौथे शनिवार के चलते को बैंको की छुट्टियां रहेंगी. वहीं, 26 मई को रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

बता दें कि रविवार को तो बैंक हमेशा बंद रहते ही हैं. इसके साथ-साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद  (Bank Holidays 2024 in India) रहते हैं. हालांकि, इस दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Gautam Adani Speech AGM 2024: Adani Enterprises की वार्षिक आम बैठक में गौतम अदाणी का संबोधन
Topics mentioned in this article