Akshaya Tritiya Bank Holiday 2025: आज यानी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) है, ऐसे में बहुत से लोग यही सोच रहे हैं कि आज बैंक खुले हैं या बंद (Bank Open or Closed Today)? अगर आपके मन में भी यही सवाल है और आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो ये खबर आपके लिए ही है. बैंक जाकर समय बर्बाद करने से अच्छा है कि पहले से पता कर लिया जाए कि आज बैंक खुले हैं या नहीं (Bank Open or Not Today).
यहां हम आपको बताएंगे कि आज यानी 30 अप्रैल को कौन-कौन सी जगहों पर बैंक बंद (Bank Holiday On April 30) हैं और कहां पर खुले हैं. तो चलिए जानते हैं...
किन राज्यों में आज बैंक बंद हैं?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, आज 30 अप्रैल को बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे. इसकी वजह है बसव जयंती और अक्षय तृतीया. बसव जयंती कर्नाटक के संत और समाज सुधारक बसवन्ना की जयंती के रूप में मनाई जाती है. वहीं, इसी दिन अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya Bank Holiday 2025) का शुभ त्योहार भी मानाया जाता है, जब लोग नई खरीदारी और निवेश की शुरुआत करते हैं.इसलिए बेंगलुरु में आज दोनों त्योहारों की वजह से बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.
हर राज्य में एक अलग-अलग होती हैं छुट्टियां
बता दें कि कि देश भर में बैंक हॉलिडे एक जैसे नहीं होते. हर राज्य में वहां के रीजनल और लोकल त्योहारों के हिसाब से छुट्टियां तय होती हैं. इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और हर रविवार को बैंक पूरे देश में बंद रहते हैं.
कैसे चेक करें बैंक हॉलिडे की लिस्ट?
अगर आपको किसी दिन बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (RBI Holiday List) जरूर चेक कर लें. इसके लिए आप RBI की वेबसाइट या अपनी बैंक की ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
बैंक हॉलिडे पर कौन-कौन सी सेवाएं मिलती हैं?
बैंक बंद होने के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए कई जरूरी काम कर सकते हैं. यानी बैंक ब्रांच बंद हो सकती है, लेकिन आपकी डिजिटल सुविधाएं चालू रहेंगी. जैसे –
पैसों का ट्रांसफर (NEFT, RTGS)
- डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन
- इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप से सेवाएं
- चेकबुक और डिमांड ड्राफ्ट की रिक्वेस्ट
- अकाउंट अपडेट और स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट करना
तो अगर आप बेंगलुरु में रहते हैं और आज बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आज बसव जयंती और अक्षय तृतीया की वजह से बैंक बंद हैं. लेकिन देश के बाकी हिस्सों में बैंक खुले हो सकते हैं .इसलिए चेक करना जरूरी है. किसी भी कन्फ्यूजन से बचने के लिए बैंक की छुट्टी की जानकारी पहले ही रखें.