Bank Holidays 2025: मकर संक्रान्ति के मौके पर आज बैंक खुला है या बंद? जानें क्‍या आपके शहर में रहेगी बैंक की छ्ट्टी

Bank Holidays on January 14: RBI के अनुसार (RBI Holiday List 2025), जनवरी 2025 में कुल 13 बैंक हॉलिडे हैं, जिनमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश, और रविवार व दूसरा-चौथा शनिवार शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bank Holiday on Makar Sankranti 2025: 14 जनवरी को कुछ राज्यों में मकर संक्रांति और अन्य त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे.
नई दिल्ली:

Bank Holidays for Makar Sankranti 2025: देशभर में जनवरी में  लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्योहार मनाए जाते हैं. आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति, मनाया जाएगा. ऐसे में बैंक ग्राहकों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति (Bank Holidays For Makar Sankranti 2025) के मौके पर बैंक खुले रहेंगे या बंद (Banks Open Or Closed Today) होंगे. आइए जानते हैं...

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के जनवरी 2025 के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार (RBI Bank Holiday Calendar 2025), 14 जनवरी को कुछ राज्यों में मकर संक्रांति (Bank Holiday on Makar Sankranti 2025) और अन्य त्योहारों के कारण बैंक बंद रहेंगे.  

14 जनवरी को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक  (Bank Holidays on January 14)

14 जनवरी को मकर संक्रांति, उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल, माघे संक्रांति, माघ बिहू और हजरत अली की जयंती के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इन स्थानों पर सभी सरकारी और निजी बैंक 14 जनवरी को बंद रहेंगे. इन राज्यों में शामिल हैं:  

  • गुजरात (अहमदाबाद) 
  • कर्नाटक (बेंगलुरु) 
  • -ओडिशा (भुवनेश्वर) 
  • तमिलनाडु (चेन्नई) 
  • सिक्किम (गंगटोक) 
  • असम (गुवाहाटी) 
  • आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (हैदराबाद) 
  • अरुणाचल प्रदेश (ईटानगर) 
  • उत्तर प्रदेश (कानपुर और लखनऊ) 


15 और 16 जनवरी को चेन्नई में बैंक हॉलिडे 

15 जनवरी 2025 को तिरुवल्लुवर डे और 16 जनवरी 2025 को उजावर तिरुनल के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.वहीं, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और वीर सुरेंद्र साई जयंती के अवसर पर अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.  

जनवरी 2025 में कुल 13 दिन बैंक बंद (Bank Holidays In January 2025)

RBI के अनुसार (RBI Holiday List 2025), जनवरी 2025 में कुल 13 बैंक हॉलिडे हैं, जिनमें सार्वजनिक अवकाश, क्षेत्रीय अवकाश, और रविवार व दूसरा-चौथा शनिवार शामिल हैं. इस महीने नए साल, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती और मकर संक्रांति जैसे त्योहार प्रमुख हैं.  

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस रहेगी चालू 

इन छुट्टियों के बावजूद ग्राहक नेट बैंकिंग, एटीएम, मोबाइल ऐप और बैंक की वेबसाइट के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप किसी जरूरी काम के लिए बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप पहले बैंक की शाखा में संपर्क करें या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त करें. इससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करने के अलावे मिलते हैं कई बेनिफिट्स, शायद ही आपको मालूम होगी ये बात

Featured Video Of The Day
Congress Candidate 3rd List: Delhi Elections के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट