Bank Holiday Today: आज भारत बंद के चलते बैंक खुले रहेंगे या बंद? घर से निकलने से पहले फटाफट कर लें चेक

Bank Holiday On Wednesday July 9, 2025: बता दें कि देशभर में रविवार को बैंक बंद (Bank Holidays 2025) रहता है. वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bharat Bandh Bank Holiday On 9 July 2025: हर राज्य में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप 9 जुलाई 2025 को किसी जरूरी काम से बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. भारत बंद की वजह से आज बैंक बंद रहने की बातें सामने आ रही हैं. इससे लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि क्या आज बैंक खुले रहेंगे (Bank Open or Close Today) या हड़ताल के चलते ब्रांच में काम नहीं होगा? आइए जानते हैं...

भारत बंद का ऐलान, 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर

दरअसल, आज 9 जुलाई 2025, बुधवार को देशभर में भारत बंद (Bharat Bandh Today)का ऐलान किया गया है. ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की "श्रमिक-विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक" नीतियों के खिलाफ विरोध जताने के लिए आम हड़ताल बुलाई है. बैंकिंग, बीमा, डाक, परिवहन, बिजली, कोयला, निर्माण जैसे कई क्षेत्रों के 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं.

आज बैंक खुला है या बंद?

आज कोई भी आधिकारिक बैंक हॉलिडे (Today Bank Holiday)नहीं है. यानी आरबीआई की लिस्ट (RBI Holiday List) के अनुसार 9 जुलाई को बैंक खुले रहने चाहिए. लेकिन जिन बैंकों में यूनियन एक्टिव हैं या कर्मचारी हड़ताल में शामिल हैं, वहां बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.

Advertisement

अगर आपका काम जरूरी है, तो तैयार रहें कि ब्रांच में स्टाफ कम मिलेगा या काम पूरा न हो सके. आपकी ब्रांच में स्टाफ की कमी हो सकती है, लंबी लाइनें लग सकती हैं और कुछ काम रुके भी रह सकते हैं. खासकर सरकारी और कोऑपरेटिव बैंकों में हड़ताल का असर ज्यादा हो सकता है. बेहतर यही होगा कि अगर हो सके तो बैंक का काम एक-दो दिन बाद निपटाएं.

Advertisement

किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

27 लाख से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल में रहेंगें तो इस हड़ताल का असर सिर्फ बैंकों तक सीमित नहीं रहेगा. ट्रेड यूनियनों के मुताबिक, जिन सेवाओं पर असर देखने को मिल सकता है,उनमें बैंकिंग और बीमा सेवाएं,डाक घर और डाक वितरण,राज्य परिवहन बसें,बिजली आपूर्ति ,कोयला खनन और निर्माण शामिल हैं.वहीं, एलआईसी जैसी बीमा कंपनियों के दफ्तरों में भी कामकाज प्रभावित हो सकता है.

Advertisement

बैंक हॉलिडे नहीं, लेकिन सेवाएं  हो सकती हैं बाधित

ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज यूनियन से जुड़ा बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ और बीमा सेक्टर के कई कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल हैं. इसलिए कई जगहों पर बैंकिंग सर्विस प्रभावित हो सकती है. हालांकि आज कोई आधिकारिक बैंक हॉलिडे नहीं है, लेकिन अगर आपका काम बहुत जरूरी नहीं है, तो आज बैंक जाने से बचें. आज 9 जुलाई 2025 को बैंक बंद तो नहीं हैं, लेकिन हड़ताल के चलते सेवाएं बाधित जरूर हो सकती हैं.  इसलिए अगर आपको कोई जरूरी काम है तो अपनी लोकल ब्रांच से एक बार कन्फर्म जरूर कर लें.

Advertisement

जुलाई 2025 में और कब-कब बैंक रहेंगे बंद?(Bank Holidays in July 2025)

अगर आप जुलाई महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की सोच रहे हैं, तो नीचे दी गई तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे, इसलिए अपनी प्लानिंग उसी हिसाब से करें.

  • 12 जुलाई (शनिवार) – यह दूसरा शनिवार है, इसलिए देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 जुलाई (रविवार) – हर रविवार की तरह इस दिन भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 जुलाई (सोमवार) – मेघालय के शिलॉंग में बेह देइनखलम त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जुलाई (बुधवार) – उत्तराखंड के देहरादून में हरेला पर्व के चलते बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 जुलाई (गुरुवार) – शिलॉंग में यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा के अगरतला में केर पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 जुलाई (रविवार) – यह रविवार है, इसलिए पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 जुलाई (शनिवार) – यह चौथा शनिवार है, इस दिन भी देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 जुलाई (रविवार) – हर रविवार की तरह इस दिन भी पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम के गंगटोक में द्रुकपा त्शे-जी उत्सव के कारण बैंक बंद रहेंगे.

इस लिस्ट को देखकर आप आसानी से तय कर सकते हैं कि किन तारीखों पर बैंक का काम पहले या बाद में करना बेहतर रहेगा. बता दें कि देशभर में रविवार को बैंक बंद (Bank Holidays 2025) रहता है. वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं.चूंकि  हर राज्य में बैंक की छुट्टियां(Bank holidays in India) अलग-अलग होती हैं इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो RBI की राज्यवार बैंक हॉलिडे लिस्ट  (RBI Bank Holiday List) जरूर चेक करें.

Featured Video Of The Day
Patna से Delhi जाने वाली Indigo Flight की Emergency Landing | Breaking News | Bihar