आज बैंक खुला है या बंद? 1 नवंबर, शनिवार समेत पूरे महीने की डिटेल, यहां चेक करें RBI हॉलिडे लिस्ट

छुट्टियों के दिनों में बैंक की ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ATM, UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी. चेक जमा करने या नकद निकालने जैसे जरूरी कामों को छुट्टियों से पहले ही निपटा लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आज से नवंबर महीने की शुरुआत हो गई्. बैंक से जुड़े कुछ नियमों में भी बदलाव हुए हैं, जैसे कि बैंक के ग्राहक अब 4 नॉमिनी जोड़ सकेंगे. सबका शेयर तय कर सकेंगे. खाताधारक या किसी नॉमिनी के न रहने पर बाकी नॉमिनी लाभ के हिस्‍सेदार होंगे. ये नियम आज से ही लागू हो गया है, लेकिन एक सवाल ये भी है कि आज बैंक खुला है या बंद! बहुत से लोगों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन है. बैंकों में छुट्टियां रिजर्व बैंक तय करता है. ये छुट्टियां रेगुलर छुट्टियों के अलावा होती हैं.

आज बैंक खुला है या बंद? 

ये सवाल लोगों के मन में इसलिए है, क्‍योंकि आज शनिवार है और महीने के 2 शनिवार को बैंक आम तौर पर बंद रहते हैं. हालांकि ये बंदी, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को लागू रहती है. आज चूंकि महीने का पहला रविवार है, सो आज बैंक खुले रहेंगे. बैंकों में रेगुलर डे की तरह कामकाज होगा. 

नवंबर में बैंकों की छुट्टियां 

भारतीय रिजर्व बैंक की जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, नवंबर 2025 में अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 10 से 13 दिन बैंक बंद रह सकते हैं.

  • पूरे देश में लागू होने वाली छुट्टियां
तारीखदिनछुट्टी की वजह
16 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाश
22 नवंबरचौथा शनिवारसाप्ताहिक अवकाश
23 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाश
30 नवंबररविवार साप्ताहिक अवकाश

छुट्टियों के दिनों में बैंक की ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन ATM, UPI, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं चालू रहेंगी. चेक जमा करने या नकद निकालने जैसे जरूरी कामों को छुट्टियों से पहले ही निपटा लें.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Earthquake | जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके | JK Earthquake | BREAKING NEWS