Bank Holiday Today: हनुमान जयंती के मौके पर आज बैंक खुला है या बंद? जानें अप्रैल में कब-कब रहेंगी छुट्टियां

Hanuman Jayanti Bank Holidays 2024: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से हर वर्ष की शुरुआत में एक बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया जाता है. यहां हम आपको बताएंगे कि आज बैंक बंद है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bank Holiday On Hanuman Jayanti 2024: अप्रैल महीने में आने वाले दिनों में कई दिन बैंक की छुट्टियां रहने वाली हैं.
नई दिल्ली:

Hanuman Jayanti 2024 Bank Holiday:देश भर में आज यानी 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2024) का त्‍योहार मनाया जा रहा हैं. इसको लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि हनुमान जयंती के मौके पर आज बैंक (Bank Holiday On Hanuman Jayanti 2024) खुलेंगे या बंद रहेंगे? ऐसे में अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा  कोई जरूरी काम निपटाना  है और बैंक (Bank Holiday Today) जाने की सोच रहे हैं तो पहले पता कर लें कि आज बैंक खुला है या नहीं (Are Banks Open Today On Hanuman Jayanti).

यहां हम आपको बताएंगे कि आज बैंक बंद है या नहीं. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस महीने के बाकी दिनों में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. तो चलिए जानते हैं...

हनुमान जयंती के दिन बैंकों की छुट्टियां?

दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से हर वर्ष की शुरुआत में एक बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी किया जाता है. हालांकि, आरबीआई  की ऑफिशियल बेवसाइट पर जारी बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, आज यानी 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती के दिन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday for Hanuman Jayanti) नहीं हैं. इसलिए हनुमान जयंती के दिन सभी बैंक खुलेंगे. देश में सभी बैंक हुनमान जयंती (Hanuman Jayanti Bank Holiday) के दिन  23 अप्रैल को सामान्य रूप से कार्य करेंगे.

Advertisement

अप्रैल में कब-कब  बैंक बंद रहेंगे?

जानकारी के मुताबिक,  हुनमान जयंती (Hanuman Jayanti Holiday 2024) को बैंक की छुट्टियां नहीं हैं लेकिन, अप्रैल महीने में आने वाले दिनों में दो दिन बैंक की छुट्टियां (Upcoming Bank Holidays) रहने वाली हैं. यहां हम आपको अप्रैल में अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और वीकेंड के चलते बैंकों की छुट्टियों (Bank Holiday in April 2024) के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि 27 अप्रैल 2024 को महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक (Bank Holidays 2024) रहेंगे. वहीं, 28 अप्रैल 2024 के दिन रविवार के चलते देश भर में बैंक रहेंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ghazipur के लोगों ने अपने खर्चे पर बनाया 108 फीट लंबा ₹1 करोड़ का पुल! | NDTV India