Bank Holiday Today: जन्माष्टमी के मौके पर आज बैंक खुला है या बंद? घर से निकलने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holiday on Janmashtami 2024: अगर आपको पता करना है कि आपका बैंक खुला रहेगा या बंद, तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या फिर बैंक में फोन करके पूछ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bank holiday for Janmashtami 2024: अगर आप किसी बैंक में जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले से पता कर लें कि वह खुला रहेगा या बंद.
नई दिल्ली:

Bank Holiday In August 2024:  देश भर में  26 अगस्त को जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) का त्योहार मनाया जा रहा है. आज कई जगहों पर छु्टियां रहने वाली हैं. वहीं, बैंकों की छुट्टियों को लेकर लोगों के मन में ये सवाल है क्या आज जन्माष्टमी के दिन बैंक खुले (रहेंगे? क्या आज बैंक की छुट्टी (Bank Holiday Today) है? ऐसे में अगर आप बैंक में जाने का सोच रहे हैं, तो आपको पहले पता कर लेना चाहिए कि आज बैंक खुला है या बंद.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, आज यानी 26 अगस्त को देश के कई राज्यों में बैंक बंद (Bank Holiday August 2024) रहेंगे. बता दें कि जन्माष्टमी की छुट्टी (Bank Holiday on Janmashtami) हर राज्य में अलग-अलग होती है. इसलिए कुछ राज्यों में बैंक खुले रहेंगे.

जन्माष्टमी के दिन कौन-से राज्य में बैंक बंद रहेंगे?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक, 26 अगस्त 2024 को जनमाष्टमी या कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami Bank Holiday) के अवसर पर गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा 31 अगस्त 2024 को महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

अगर आपको पता करना है कि आपका बैंक खुला रहेगा या बंद, तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं या फिर बैंक में फोन करके पूछ सकते हैं. यदि आपका बैंक बंद (Bank Holidays 2024) रहता है, तो आप घबराएं नहीं. आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं. इसके साथ ही आप ऑनलाइन बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह को को लेकर बातचीत और बहस जरूरी: Gul Panag