UPI Auto-Pay : महीने के बंधे-बंधाए खर्चों के लिए अब भी उठा सकते हैं ऑटो डेबिट सुविधा का फायदा, जानिए कैसे

UPI Auto-Pay सुविधा के जरिए आप अपने रिकरिंग पेमेंट की सुविधा उठा सकते हैं, वो भी अतिरिक्त सुरक्षा के साथ. National Payments Corporation of India (NPCI) के निर्देशों के अनुसार, आप रिकरिंग पेमेंट के लिए BHIM UPI ऐप पर Auto-Pay सुविधा के लिए e-mandate सेट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
BHIM UPI Auto Pay : अब भी ऑटो डेबिट सुविधा का कर सकते हैं इस्तेमाल.
नई दिल्ली:

अगर आप भी आप महीने कुछ बंधे-बंधाए खर्चों के लिए ऑटो डेबिट सुविधा (Auto-Debit Facility) का इस्तेमाल करते रहे हैं, तो आपको पता होगा कि अब यह सुविधा खत्म हो गई है और अब रिकरिंग पेमेंट के लिए आपके बैंक से पैसे सीधे कटने के बजाय आपके बैंक को आपसे परमिशन लेनी होती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 1 अक्टूबर से ही ऑटो डेबिट पर नया नियम लागू कर दिया था. अब रिकरिंग पेमेंट यानी कि एक निश्चित अंतराल में निश्चित वक्त पर किए जाने वाले भुगतान, जिसमें आपकी पहले से दी गई मंजूरी से पैसे अपने आप आपके अकाउंट से कट जाते हैं, सुविधा नहीं मिलती है. आरबीआई ने इसके लिए Additional Factor of Authentication (AFA) लागू किया है यानी कि पैसे कटने से पहले अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आपके बैंक को आपसे परमिशन लेनी होगी, इसके लिए बैंक की ओर से आपको मैसेज आएगा और आपके अप्रूवल के बाद ही पेमेंट हो जाएगा. 

लेकिन UPI Auto-Pay सुविधा के जरिए आप अपने रिकरिंग पेमेंट की सुविधा उठा सकते हैं, वो भी अतिरिक्त सुरक्षा के साथ. National Payments Corporation of India (NPCI) के निर्देशों के अनुसार, आप रिकरिंग पेमेंट के लिए BHIM UPI ऐप पर Auto-Pay सुविधा के लिए e-mandate सेट कर सकते हैं.

क्या UPI Auto-Pay सुविधा?

हर UPI-इनेबल्ड ऐप में आपको ‘mandate' सेक्शन मिलेगा, जहां आप अपने ऑटो-डेबिट की सुविधा चुन सकते हैं. आपके पास ये विकल्प होगा कि आप ऑटो डेबिट मैंडेट को सेट कर सकें, पॉज़ कर सकें. यहां आप अपनी सेटिंग को मॉडिफाई कर सकते हैं. साफ लहजे में कहें तो मैंडेट सेट करने का मतलब ये है कि आप अपने ऐप को बता रहे हैं कि आप यूपीआई ऑटो-पे की सुविधा का किस तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं. इस सेक्शन में आप अपने पुराने मैंडेट भी देख सकते हैं. आप अपनी UPI ID या QR scan से मैंडेट सेट कर सकते हैं. सेटिंग क्या होगी, यह इसपर निर्भर करता है कि आपका किस तरह का, कितना, और कब-कब भुगतान होता है. ये मैंडेट एक बार, रोज, हफ्ते में एक बार, दो हफ्ते में एक बार, महीने में एक बार, दो महीने में एक बार, तीन महीने में एक बार, छह महीने में एक बार या साल भर में एक बार पर सेट किए जा सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Auto Debit पर नया नियम आज से लागू, अब आपके बैंक अकाउंट से खुद से नहीं कटेंगे पैसे

Advertisement

आप अपना मैंडेट तुरंत जेनरेट कर सकते हैं और पेमेंट जिस दिन के लिए तय होगी, उस दिन पैसा ऑटोमेटिकली कट जाएगा. इसके लिए आपको अपने अकाउंट का एक बार UPI PIN से ऑथेंटिकेशन करना होगा, इसके बाद तयशुदा वक्त पर अमाउंट अपने आप कट जाएगा.

Advertisement
BHIM UPI App पर ऐसे सेट कर सकते हैं UPI Auto-Pay

- अपने BHIM UPI ऐप पर जाएं.
- ऐप पर आपको ऑटो डेबिट का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
- यहां मैंडेट पर क्लिक करें.
- यहां आप अपना मैंडेट मैनेज कर सकते हैं, नया क्रिएट कर सकते हैं.
- पेमेंट की फ्रीक्वेंसी को सेलेक्ट करना होगा, जैसे कि पेमेंट के लिए पैसे कब-कब कटेंगे.
- इसके बाद आपको मर्चेंट का नाम सेलेक्ट करके ऑटो-डेबिट के लिए दिन तय करना होगा कि पैसे कब कटेंगे.
- इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.

इससे आपका ऑटो पे के लिए मैंडेट सेव हो जाएगा और आप ऑटो-डेबिट सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article