iPhone 14 और iPhone 14 Plus के येलो वैरिएंट पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर डिटेल्स

iPhone 14 and iPhone 14 Plus Yellow Variant Price & Features Details: यह टेक दिग्गज द्वारा इन स्मार्टफोन्स के लिए प्रोवाइड किया गया छठा कलर ऑप्शन है. इससे पहले यह ब्लू, रेड, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
iPhone 14 and iPhone 14 Plus Yellow Variant :  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट नए आईफोन 14 के येलो वैरिएंट पर तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है.
नई दिल्ली:

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) ने कुछ दिनों पहले iPhone 14 और iPhone 14 Plus का येलो वैरिएंट लॉन्च किया था. Apple यह नया स्मार्टफोन्स वैरिएंट अब सोशल ई-कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर सेल के लिए उपलब्ध है. यह टेक दिग्गज द्वारा इन स्मार्टफोन्स के लिए प्रोवाइड किया गया छठा कलर ऑप्शन है. इससे पहले यह ब्लू, रेड, ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. अगर आप इस नए कलर वैरिएंट वाले  iPhone 14 और iPhone 14 Plus को खरीदना चाहते हैं तो आप Apple India की वेबसाइट, Amazon, Flipkart और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए इसे खरीद सकते हैं.

आपको बता दें कि Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus का येलो वैरिएंट तीन स्टोरेज मॉडल यानी 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध हैं. अगर प्राइस की बात करें तो  iPhone 14 येलो वैरिएंट की कीमत क्रमशः 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये है. इसी तरह, iPhone 14  Plus के येलो वैरिएंट की कीमत क्रमशः 128GB, 256GB और 512GB वेरिएंट के लिए 89,900 रुपये, 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये है.

अब आपको Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus के इस नए वैरिएंट के लिए फ्लिपकार्ट पर मिल रहे जबरदस्त डिस्काउंट के बार में बता देते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट नए आईफोन 14 के येलो वैरिएंट पर तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है. फिलहाल 128GB  स्टोरेज वाले Apple iPhone 14  पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद आप इसे 79,900 की जगह सिर्फ 72999 में खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं बैंक ऑफर्स के तहत ये फोन 69,349 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, एपप्ल के इन आईफोन न्यू वैरिएंट पर बैंक ऑफर्स भी दिया जा रहा है. वहीं, इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 27,000 रुपये पर का शानदार डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Advertisement

वहीं, अगर बाकी मॉडल के यैलो वैरिएंट की बात करें तो सभी पर लगभग 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, इसमें सबसे ज्यादा डिस्काउंट Apple iPhone 14 Plus के यैलो वेरिएंट पर मिल रहा है. इसपर 10000 का डिस्काउंट और बैंक ऑफर के साथ  एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article