प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने के मौके पर बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) में जंगल सफारी का आनंद लेते नजर आए हैं. इस दौरान उन्होंने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में 20 किलोमीटर की जीप सफारी की. वह टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान महिंद्रा की गाड़ी में सवार नजर आए. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब जैसे ही इन फोटोज पर दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) की नजर पड़ी, वह खुशी से गदगद हो उठे. उन्होंने ट्वीटर पर पीएम की एक फोटो शेयर करके अपनी खुशी जाहिर की है.
उन्होंने पीएम की इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- मुझे क्यों लगता है कि यह पीएम की बांदीपुर विजिट की सबसे अच्छी फोटो है. आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने मजेदार ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. अब आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर ट्वीटर यूजर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने ट्विटर अकाउंट पर जंगल सफारी (PM Modi Jungle Safari) की फोटो ट्वीट किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘सुबह का समय बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताया और भारत के वाइल्ड लाइफ, नेचुरल ब्यूटी और डायवरसिटी की सुंदर झलक देखी.'
इसे लेकर पीएम ऑफिस ने भी ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बेहद खास लुक में नजर आए हैंं.
उन्होंने खाकी पेंट के साथ प्रिंटेड टी शर्ट, ब्लैक हैट और ब्लैक कलर के जूते पहन रखे हैं. इसके साथ पीएम मोदी हाथ में खाकी जैकेट लिए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की जंगल सफारी का फोटो छाया हुआ है.