Amazon Festive Sale : 30,000 के अंदर में मिल जाएंगे ये बेस्ट लैपटॉप, देख लें Deal Of The Day

Amazon Great Indian Festival Sale : अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फेस्टिव सीजन में आप एमेजॉन की सेल का फायदा उठा सकते हैं, वो भी सस्ते में. हम आपको यहां ऐसे लैपटॉप्स की लिस्ट दे रहे हैं जो एमेजॉन के सेल में Deal of the Day ऑफर के तहत सस्ते में मिल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Amazon Sale : Laptops पर मिल रहे बढ़िया ऑफर्स. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

लैपटॉप किसी भी कॉलेज-गोइंग स्टूडेंट, वर्किंग प्रोफेशनल्स सहित कई दूसरे बिजनेसेज़ या इंट्रस्ट के लिए एक जरूरत बन चुका है. अगर आप भी नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो इस फेस्टिव सीजन में आप एमेजॉन की सेल का फायदा उठा सकते हैं, वो भी सस्ते में. आपको 30,000 के अंदर भी अच्छे और टिकाऊ लैपटॉप मिल जाएंगे. हम आपको यहां ऐसे लैपटॉप्स की लिस्ट दे रहे हैं जो एमेजॉन के सेल में Deal of the Day ऑफर के तहत सस्ते में मिल रहे हैं. आप इन लैपटॉप्स को ऑफर में 30,000 के अंदर खरीद सकते हैं. 

बता दें कि सेल में आपको अलग-अलग प्रॉडक्ट्स पर अलग-अलग ऑफर मिल रहा है. एक बार पेमेंट करने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि आप पेमेंट करते वक्त क्या किसी मेथड से एक्स्ट्रा डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं या नहीं. जैसे किसी-किसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको कुछ फीसदी तक की छूट मिल सकती है. वहीं, कुछ प्रॉडक्ट्स पर आर नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा भी उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:
Amazon Festive Sale : कम पैसों में खरीदें ये गेमिंग एसेसरीज; हेडसेट्स, कीबोर्ड्स पर पाइए बढ़िया ऑफर्स
Amazon Festival Sale : प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर मिल रही बड़ी छूट, iPhone 11 और iPhone XR के घट गए दाम

Advertisement

DEAL OF THE DAY- Laptops Under 30,000

HP Chromebook

पॉपुलर लैपटॉप कंपनी HP के क्रोमबुक (Celeron N4020/4GB/64GB eMMC + 256GB Expandable Storage/Chrome OS) पर आपको 9 पर्सेंट तक की छूट मिल रही है. 29,741 रुपये के इस लैपटॉप को आप 26,990 में खरीद सकते हैं. इस क्रोमबुक में आपको 14 इंच (35.56 cms) का Thin & Light Touchscreen मिलेगा. इसका वजन 1.46 किलोग्राम है. 

Advertisement

Lenovo IdeaPad

Lenovo के पॉपुलर IdeaPad सीरीज का लैपटॉप (Slim 1 Intel Celeron N4020) आप इस सेल में महज 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 41,890 रुपये है. इसका स्क्रीन आपको 11.6" (29.46cm) का मिलेगा. स्क्रीन HD है. और काफी थिन और हल्की है.

Advertisement

Lenovo IdeaPad

IdeaPad के ही दूसरे मॉडल (Slim 3 Intel Celeron N4020) पर आपको 28 पर्सेंट तक का ऑफ मिल रहा है. 14 इंच (35.36cm) वाली HD स्क्रीन के इस लैपटॉप का आप 27,990 में खरीद सकते हैं, यूं इसका सेलिंग प्राइस 39,090 रुपये है.

Advertisement

Lenovo V14 AMD R3 Laptop

Lenovo के ही दूसरे मॉडल V14 AMD R3 पर आपको 35 फीसदी तक का ऑफ मिल रहा है. आप 46,200 रुपये के लैपटॉप को 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Life Digital Laptop

Life ब्रांड का ये लैपटॉप आपको 42 पर्सेंट की छूट के साथ 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसका सेलिंग प्राइस 43,199 रुपये है. इसमें आपको 15.6 इंच (39.62 cms) की स्क्रीन मिलेगी. इसमें Intel Core i7, 4GB RAM, 256GB SSD और Windows 10 है.

Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article