1 रुपये में 1 किलो आटा और आलू ! Amazon Fresh का दमदार ऑफर: ऐसे उठा सकते हैं फायदा

Pillsbury Chakki Fresh Atta की कीमत 58 रुपये की है, लेकिन Amazon Fresh इसपर 98 % डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी आपको ये आटा सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह से अन्य खानों की चीजों पर भी भारी छूट दी जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कई सारे चीजों पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Amazon Fresh Offer: ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बंपर सेल चल रही है और मात्र एक रुपये में ग्रोसरी आइटम्स बेचे जा रहे हैं. आप इस मौके का फायदे उठाएं और बिना देरी किए Amazon Fresh पर जाकर ये सामान खरीद लें. Amazon Fresh पर 1 किलो आटा 1 रुपये में बेचा जा रहा है. Pillsbury Chakki Fresh Atta की कीमत 58 रुपये की है, लेकिन Amazon Fresh इसपर 98 % डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी आपको ये आटा सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह से अन्य खानों के सामानों पर भी भारी छूट दी जा रही है. 

Amazon Fresh से आधा किलो आलू भी 1 रुपये में खरीदे जा सकते हैं. आधा किलो आलू की कीमत 28 रुपये है और इसपर 96 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसी तरह से कई सारे चीजों पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.  इसलिए बिना वक्त खराब किए आप, जल्द से जल्द इन्हें खरीदे लें.  प्याज, खीरा, गोभी और अन्य तरह की सब्जी पर भी भारी डिस्काउंट है. 125 रुपये की गोभी मात्र 50 रुपये की बेची जा रही है.

ये चीजें खरीदने के लिए आपको Amazon Fresh की वेबसाइट पर जाना होगा. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि चेकआउट करते समय आपके कार्ट की वैल्यू लगभग 200 रुपये की होनी चाहिए. यानी आपको ओर प्रोडक्ट्स भी खरीदने होंगे.

दरअसल Amazon Fresh पर समय-समय पर ऐसे ऑफर निकलते रहते हैं और सस्ते दामों पर चीजें बेची जाती हैं और ग्रोसरी के कई वस्तुएं यहां उपलब्ध हैं.

VIDEO: गुड मॉर्निंग इंडिया: ज्ञानवापी में आज पूरा होगा सर्वे, कल कोर्ट को सौंपी जानी है रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article