Airtel का सस्ता प्लान, सिर्फ 399 रुपये के रिचार्ज पर मिल रहा फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन

Airtel Recharge Online Plans & Offers 2023: एयरटेल कई ऐसे प्लान (Airtel Recharge Plans) ऑफर कर रही है जिसमें आपको Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इनमें 399 रुपये, 499 रुपये, 719 रुपये, 779 रुपये,  839 रुपये, 999 रुपये और 3,359 रुपये के प्री-पेड रिचार्ज प्लान शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Airtel Recharge Plans: एयरटेल ने अपने रिचार्ज प्लान्स में कई तरह के बदलाव किए हैं.
नई दिल्ली:

Airtel recharge 399 Plan Details: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) अपने ग्राहकों के लिए अक्सर नए-नए रिचार्ज प्लान लेकर आती है. हाल में इन टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स (Recharge Plans) में कई तरह के बदलाव किए हैं. ऐसे में अगर आप एयरटेल के ग्राहक (Airtel User) हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. एयरटेल अब अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Airtel Prepaid Recharge Plans & Offers) के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स (OTT Subscription Benefits) दे रहा है. एयरटेल के इन सस्ते रिचार्ज प्लान (Cheapest Recharge Plan) के बारे में शायद ही आपको जानकारी होगी.

 हालांकि, पहले भी एयरटेल ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ रिचार्ज प्लान ऑफर करती थी. पहले सिर्फ 499 और 3359 रुपए के प्लान के साथ ही यह खास ऑफर दिया जाता था. लेकिन अब कंपनी ने इस शानदार ऑफर के तहत कई अन्य प्रीपेड प्लान को भी शामिल किया है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

एयरटेल कई ऐसे प्लान (Airtel Recharge Plans) ऑफर कर रही है जिसमें आपको Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इनमें 399 रुपये, 499 रुपये, 719 रुपये, 779 रुपये,  839 रुपये, 999 रुपये और 3,359 रुपये के प्री-पेड रिचार्ज प्लान शामिल हैं.

Airtel Rs 399 prepaid plan: एयरटेल का 399 रुपये वाला यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग (Airtel Unlimited Talktime Plans) के साथ ही 3 महीने का Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रह है. इस प्लान में  सभी लोकल, STD और रोमिंग नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS और 2.5GB प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है. इतना ही नहीं, इस प्लान में अपोलो 24x7 सर्कल सब्सक्रिप्शन और फ्रा हैलोट्यून भी मिल रहा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM