Airtel के 36 करोड़ यूजर्स को फ्री में मिलेगा 17,000 रुपये का AI Perplexity टूल , जानें कैसे करेगा आपकी मदद

भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने AI बेस्ड टूल Perplexity के साथ हाथ मिलाया है.यह भारत में किसी भी टेलीकॉम कंपनी द्वारा Perplexity के साथ की गई पहली साझेदारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Free AI tool for Airtel users: Airtel ने बताया कि उसका ये AI सब्सक्रिप्शन ऑफर देशभर के सभी मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
नई दिल्ली:

एयरटेल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब मोबाइल, ब्रॉडबैंड या DTH  किसी भी Airtel कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक को एक ऐसा AI टूल मिलेगा जो दुनियाभर में प्रोफेशनल्स यूज करते हैं और जिसकी सालाना कीमत 17,000 रुपये है. खास बात ये है कि ये सुविधा एक साल के लिए बिलकुल मुफ्त मिलेगी, वो भी सिर्फ एक क्लिक पर.

भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने AI बेस्ड टूल Perplexity के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के तहत, एयरटेल के 36 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को Perplexity Pro टूल का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.

क्या है Perplexity AI और कैसे करेगा मदद?

Perplexity एक ऐसा AI-सर्च और आंसर टूल है, जो आपकी बातों को समझकर बातचीत की तरह जवाब देता है. आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं .जैसे कोई जानकारी, रियल टाइम अपडेट या किसी टॉपिक पर रिसर्च ...और ये टूल तुरंत, साफ और डिटेल में  जवाब देता है.

Perplexity का Pro वर्जन खास उन लोगों के लिए है जो रिसर्च, प्रोफेशनल काम या कंटेंट तैयार करने जैसे काम करते हैं. इसमें आपको कई सुविधाएं मिलती हैं जैसे GPT-4.1 और Claude जैसे पावरफुल AI मॉडल्स तक सीधी पहुंच,ज्यादा प्रो सर्च लिमिट,फाइल अपलोड और एनालिसिस,इमेज जनरेशन टूल और Perplexity Labs, जहां आप अपने आइडिया को प्रोजेक्ट बना सकते हैं.

ये सब कुछ अगर आप खुद खरीदें, तो इसकी सालाना कीमत ₹17,000 तक जाती है. लेकिन एयरटेल यूजर्स को ये एक साल के लिए बिल्कुल फ्री मिल रहा है.

कैसे पाएं ये फ्री AI टूल?

Airtel ने बताया कि उसका ये AI सब्सक्रिप्शन ऑफर देशभर के सभी मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.अगर आप Airtel यूजर हैं, तो आपको सिर्फ Airtel Thanks App पर लॉगइन करना है, जहां से आप इस टूल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं.

यह भारत में किसी भी टेलीकॉम कंपनी द्वारा Perplexity के साथ की गई पहली साझेदारी है.

कंपनी ने क्या कहा?

Airtel के MD और CEO गोपाल विट्टल ने कहा,“हमें इस साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारी 36 करोड़ की ग्राहक फैमिली के लिए AI की पावर लेकर आएगी वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के. ये टूल लोगों को जानकारी पाने, सीखने और तनाव कम करने में मदद करेगा.”

वहीं Perplexity के को-फाउंडर और CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा,“भारत में इतने बड़े स्केल पर यूजर्स को हमारी प्रो सेवाएं मुफ्त में देना एक शानदार मौका है. इससे लोगों को दुनिया की सबसे एडवांस AI नॉलेज सर्विस तक फ्री एक्सेस मिलेगा.”

Advertisement

Perplexity Pro आपके हर सवाल का देगा स्मार्ट जवाब

आज के डिजिटल समय में AI सिर्फ एक फैंसी टूल नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है. चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रोफेशनल या घर बैठे कुछ नया सीखना चाहते हों  Perplexity Pro आपके हर सवाल का स्मार्ट जवाब देगा, वो भी बिल्कुल मुफ्त.अगर आप एयरटेल यूजर हैं, तो इसे आज ही Thanks App से एक्टिवेट कर लें. ये ऑफर आपके डिजिटल काम को आसान और ज्यादा प्रोडक्टिव बना सकता है.

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav & Aniruddhacharya: हिंदू-मुसलमान... बीच में क्यों आए भगवान? | NDTV India
Topics mentioned in this article