एयरटेल लेकर आया वर्ल्ड पास, 184 देशों में चलेगा सिम

दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सेवाओं को चालू रखने के लिये ‘एयरटेल वर्ल्ड पास’ लॉन्च किया है. एयरटेल ने कहा कि वर्ल्ड पास 184 देशों में निर्बाध रूप से काम करता है. कंपनी ने कहा कि दो या दो से अधिक देशों की यात्रा करने वाला व्यक्ति भी इस एक पैक से अपनी सभी रोमिंग आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एयरटेल का वर्ल्ड क्लास पास उपोयगी साबित होगा
नई दिल्ली:

दूरसंचार सेवा कंपनी एयरटेल ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सेवाओं को चालू रखने के लिये ‘एयरटेल वर्ल्ड पास' लॉन्च किया है. एयरटेल ने कहा कि वर्ल्ड पास 184 देशों में निर्बाध रूप से काम करता है. कंपनी ने कहा कि दो या दो से अधिक देशों की यात्रा करने वाला व्यक्ति भी इस एक पैक से अपनी सभी रोमिंग आवश्यकताओं को पूरा कर सकता है.

विज्ञप्ति में कहा गया, “यह बदलाव एयरटेल द्वारा किये गये व्यापक ग्राहक अनुसंधान पर आधारित है. कई ग्राहक पूरे वैश्विक टेल्को उद्योग में सामान्य रूप से भ्रमित करने वाले अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पाते हैं. नतीजतन, कई लोग जब चाहते हैं तब वह नेटवर्क से जुड़े नहीं होते. ऐसे में वे विदेश में अस्थायी कनेक्शन के जटिल विकल्प तलाशते हैं. एयरटेल ने वर्ल्ड पास के लॉन्च के साथ इस समस्या को संरचनात्मक रूप से हल कर लिया है.”

भारती एयरटेल के उपभोक्ता व्यापार निदेशक शाश्वत शर्मा ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय यात्रा संबंधी चिंताओं पर हमने जो प्रतिक्रिया सुनी है, उसने हमें अपने ग्राहकों के लिये एयरटेल वर्ल्ड पास लॉन्च करने के लिए मजबूर किया है. यह हमारे ग्राहकों को दुनियाभर के लिये एक पैक प्रदान करता है और वे ऐप पर क्या उपयोग करते हैं, उन्हें नियंत्रित करने की अनुमति भी देता है.” 
उन्होंने कहा, “एयरटेल वर्ल्ड पास के साथ हमने वैश्विक दूरसंचार उद्योग में एक नया मानक स्थापित किया है. मुझे यकीन है कि हमारे ग्राहक इससे बहुत लाभान्वित होंगे.”

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News