Air India Express की फ्लैश सेल शुरू, सिर्फ 1300 रुपये में फ्लाइट टिकट बुकिंग का शानदार मौका!

Air India Express Flash Sale बजट में ट्रैवलर्स के लिए एक शानदार मौका है. अगर आप अपने ट्रैवल को सस्ता और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं, तो 18 मई से पहले बुकिंग कर लें और जून से सितंबर के बीच की ट्रिप प्लान करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Air India Express Flash Sale में जो सबसे सस्ता किराया उपलब्ध है, वो Xpress Lite फेयर है. यह खास उन यात्रियों के लिए है जो बिना चेक-इन बैगेज के ट्रैवल करना चाहते हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप जून से सितंबर के बीच ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक शानदार फ्लैश सेल (Air India Express Flash Sale) लॉन्च की है, जिसमें फ्लाइट टिकट की कीमतें सिर्फ 1300 रुपये से शुरू हो रही हैं. खास बात यह है कि इस ऑफर में कोई बुकिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा यानी Zero Convenience Fee  फ्लाइट टिकट की बुकिंग (Flight Tickets Booking) कर पाएंगे.

यह ऑफर एयरलाइन की वेबसाइट www.airindiaexpress.com और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है और इसकी बुकिंग 18 मई 2025 तक की जा सकती है. इस बुकिंग के तहतट्रैवल पीरियड 1 जून से 15 सितंबर 2025 के बीच का होगा.

बिना चेक-इन बैग के ट्रैवल करने वालों के लिए Xpress Lite किराया

इस फ्लैश सेल में जो सबसे सस्ता किराया उपलब्ध है, वो Xpress Lite फेयर है. यह खास उन यात्रियों के लिए है जो बिना चेक-इन बैगेज के ट्रैवल करना चाहते हैं. इसमें आपको बिना कोई चार्ज दिए 3 किलो तक का एक्स्ट्रा कैबिन बैग प्री-बुक करने की सुविधा भी मिलती है.

अगर आप चेक-इन बैग लेना चाहते हैं तो भी इसमें छूट है –

  • घरेलू फ्लाइट्स पर 15 किलो बैग सिर्फ 1000 रुपये में
  • इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 20 किलो बैग 1300 रुपये में
  • Xpress Value और Xpress Biz पर भी छूट

अगर आप थोड़ा बेहतर एक्सपीरिएंस चाहते हैं, तो Xpress Value फेयर की शुरुआत 1524 रुपये से हो रही है जिसे आप प्रमुख बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर बुक कर सकते हैं.

एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्रीमियम फ्लाइट एक्सपीरिएंस

Xpress Biz एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्रीमियम फ्लाइट एक्सपीरिएंस है, जिसमें आपको ज्यादा लेग रूम (58 इंच तक) वाली सीट्स मिलती हैं. यह सर्विस एयरलाइन के 40 नए बोइंग 737-8 विमानों पर दी जा रही है और हर हफ्ते इसमें एक नया एयरक्राफ्ट जुड़ रहा है.

लॉयल्टी मेंबर्स के लिए स्पेशल डिस्काउंट

  • अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉयल्टी मेंबर हैं, तो आपको इस सेल में कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिल रहे हैं:
  • Xpress Biz फेयर और अपग्रेड्स पर 25% तक की छूट
  • Gourmair हॉट मील्स, सीट सेलेक्शन, प्रायोरिटी सर्विस और एक्स्ट्रा बैगेज पर भी 25% की छूट

बता दें कि ये सभी ऑफर सिर्फ वेबसाइट और ऐप पर बुकिंग करने वालों को मिलेंगे.

इन लोगों को मिल रहा स्पेशल डिस्काउंट

एयर इंडिया एक्सप्रेस स्टूडेंट्स, सीनियर सिटीजन, डॉक्टर, नर्स और आर्मी पर्सनल व उनके डिपेंडेंट्स के लिए भी खास छूट देता है. अगर आप इनमें से किसी कैटेगरी में आते हैं, तो आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  हफ्ते में किस दिन मिलती है सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट, बुकिंग कराने से पहले जान लें ये काम की बातें

Featured Video Of The Day
India Bangladesh Trade: भारत ने बांग्लादेश के गारमेंट्स-प्रोसेस्ड फूड के आयात पर लगाया प्रतिबंध