Update Your Aadhaar : आधार कार्ड पर खुद अपडेट कर पाएंगे अपनी डिटेल्स, जानिए क्या करना है

How to upate Aadhaar : UIDAI ने जन्मतिथि, पता और लिंग अपडेट करना बेहद आसान बना दिया है. UIDAI ने नया लिंक जारी किया है, जिस पर जाकर आप अपना पता, जेंडर या जन्मतिथि बदल सकते हैं. हालांकि, आप ये सारी जानकारियां केवल एक ही बार ही अपडेट कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Aadhaar Updates : UIDAI ने हाल ही में एक डायरेक्ट लिंक जारी किया है.
नई दिल्ली:

आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारी पहचान का अहम दस्तावेज है. ऐसे में अगर आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती होती है, तो वो आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है. इन परेशानियों को दूर करने के लिए अब खुद Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने एक लिंक जारी कर के जन्मतिथि, पता और लिंग अपडेट करना बेहद आसान बना दिया है. UIDAI ने नया लिंक- ssup.uidai.gov.in/ssup- जारी किया है, जिस पर जाकर आप अपना पता, जेंडर या जन्मतिथि बदल सकते हैं.

हालांकि, यहां एक बात ध्यान रखने वाली यह है कि आप अपने आधार कार्ड में ये सारी जानकारियां केवल एक ही बार ही अपडेट कर सकते हैं.

ये है आसान तरीका

- सबसे पहले इस लिंक https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ पर जाएं और  Update Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
उसके बाद दिए गए ऑप्शन पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और कैप्चा डालें.

कहीं आपके Aadhaar कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? ऐसे कर सकते हैं चेक

- सेंड ओटीपी (send OTP) पर क्लिक करें.

- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का एक OTP आयेगा.

- अब इस 6 अंकों के ओटीपी को सही स्थान पर दर्ज करें.

- इसके बाद लॉगिन करें और आधार में दर्ज अपना पता, जन्मतिथि और जेंडर की जानकारी को अपडेट करें. 
सबमिट बटन पर क्लिक करें.

mAadhaar App : फोन में है आधार का ऐप तो अपडेट कर लें, उठा सकेंगे इन सुविधाओं का फायदा

यह भी जान लें

यह तो बात हुई आधार में जन्म तिथि तथा लिंग अपडेट करने का तरीके का, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ और भी बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है. जैसे अगर आप अपने आधार में सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल्स बदलते हैं तो आपको 50 रुपये चुकाने होंगे, जबकि अगर आप बायोमीट्रिक भी बदलवाते हैं तो आपको 100 रुपये चुकाने होंगे. ध्यान रहे इस बदलाव के लिए आपके पास सही जानकारी वाला इनमें से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है, जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: रोजगार, अनाज और सम्मान राशि...I.N.D.I.A गठबंधन का घोषणापत्र जारी
Topics mentioned in this article