Aadhaar Card में नाम, फोटो, एड्रेस फ्री में करना है अपडेट? बचे हैं सिर्फ इतने दिन, फटाफट कर लें ये काम

Aadhaar Card Update Online For Free: आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करने के लिए आपको वोटर आईडी (Voter ID), राशन कार्ड (Ration Card), एड्रेस प्रूफ (Address Proof), पासपोर्ट (Passport) जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Free Aadhaar Update Last Date: माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर जाकर आप फ्री में अपनी आधार डिटेल (Aadhaar Details) अपडेट कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

Free Aadhaar Update: अगर आप अपने आधार कार्ड में अपडेट कराने के लिए पैसा नहीं खर्च करना चाहते, तो आपके लिये एक बढ़िया मौका है. आपको बता दें कि UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने मुफ्त  में आधार कार्ड डिटेल अपडेट कराने की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. अब आप 14 दिसंबर तक फ्री में अपना आधार अपडेट  कर सकते हैं. यानी अगर आप पहले फ्री में आधार डिटेल अपडेट (Aadhaar Card Update Online) कराने से चूक गए थे तो अब भी आपके पास मौका है. बस 14 दिसंबर से पहले आपको यह काम करना होगा. 

आप माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर जाकर आप फ्री में अपनी आधार डिटेल (Aadhaar Details) अपडेट कर सकते हैं. अगर पिछले 10 साल से आपने आधार में कोई डिटेल अपडेट नहीं कराई है, तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं.

आधार में क्या-क्या करवा सकते हैं अपडेट?

बता दें कि यह फ्री सर्विस (Free Service) केवल माय आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर ही मिल रही है. 14 दिसंबर से पहले आप अपने आधार कार्ड में आसानी से अपनी फोटो (Photograph), लिंग (Gender), नाम (Name), जन्मतिथि (Date of birth) और पता (Address) जैसी जानकारी फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इतना ही नहीं आप आधार से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल को भी आप अपडेट कर सकते हैं. 

आधार कार्ड की डिटेल अपडेट करने के लिए आपको वोटर आईडी (Voter ID), राशन कार्ड (Ration Card), एड्रेस प्रूफ (Address Proof), पासपोर्ट (Passport) जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती है.

ऑफलाइन आधार अपडेट (Offline Aadhaar update)

आप अपने आधार की डिटेल्स को ऑफलाइन भी अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा. लेकिन आधार को ऑफलाइन अपडेट कराने पर 50 रुपये की फीस भी भरनी होगी.

आधार कार्ड डिटेल अपडेट करने का प्रोसेस (Aadhaar card update Process)

आधार कार्ड में अपनी डिटेल अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • स्टेप 1. सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाइए.
  • स्टेप 2. अब रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP की मदद से लॉग इन करें.
  • स्टेप 3. फिर आपको अपनी प्रोफाइल नजर आएगी. उसमें जो जानकारी आपको चेंज करनी है उसको अपडेट करें.
  • स्टेप 4. अब अपडेट के लिए मांगे गए प्रूफ की कॉपी लगाकर सबमिट कर दें.

ध्यान दें डॉक्यूमेंट का साइज 2 MB से कम नहीं होनी चाहिए और फाइल का फॉर्मेट JPEG, PNG या PDF होना चाहिए. ऊपर दिए इन स्टेप्स की मदद से आप अपनी आधार डिटेल अपडेट फ्री में अपडेट कर सकते हैं. बस 14 दिसंबर की डेडलाइन (Aadhaar Card Update Deadline) तक आपको यह काम पूरा करना होगा. 
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tibet Earthquake:1 बड़े झटके के बाद 40 से ज्यादा छोटे झटकों से दहली तिब्बत की धरती, 126 की मौत |Nepal