Aadhaar services on SMS : UIDAI का नया फीचर, SMS के जरिए उठा सकेंगे आधार की इन सेवाओं का फायदा

UIDAI ने एक बहुत अच्छा और सरल विकल्प दिया है 'एसएमएस के माध्यम से आधार सेवाएं'. इस सर्विस से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी सेवाएं ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UIDAI ने SMS के जरिए कुछ आधार सेवाओं को उठाना किया आसान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार (Aadhaar) से जुड़ी हुई कुछ ऐसी सेवाएं शुरू की हैं जिन्हें आप SMS के जरिये एक्सेस कर सकते हैं. ये उन आधार कार्ड धारकों के लिए खास तौर पर उपयोगी है जिनके पास इंटरनेट, UIDAI की वेबसाइट या एम-आधार ऐप तक पहुंच नहीं है. यहां तक कि फीचर फोन वाले, यानी बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले लोग भी इन सेवाओं का फायदा ले सकते हैं. UIDAI ने आधार कार्ड धारकों के लिए एक बहुत अच्छा और सरल विकल्प दिया है 'एसएमएस के माध्यम से आधार सेवाएं'.

इस सर्विस से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी तमाम सारी सर्विसेज ले सकते हैं. किसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर (1947) पर एक SMS भेजना होगा.

Update Your Aadhaar : आधार कार्ड पर खुद अपडेट कर पाएंगे अपनी डिटेल्स, जानिए क्या करना है

  • वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल के क्रिएट मैसेज में जाकर लिखे - GVID (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम 4 अंक डालें.इसके बाद 1947 पर SMS भेजें.
  • अपना VID प्राप्त करने के लिए लिखे- RVID (SPACE) और अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
  • आप दो तरीकों से OTP पा सकते हैं. पहला आपके आधार नंबर से दूसरा आपके VID के माध्यम से.
  • आधार से OTP के लिए लिखें- GETOTP (स्पेस) और आपके आधार के अंतिम चार अंक डालें.
  • VID से OTP के लिए लिखे- GETOTP (स्पेस) और SMS में आपकी आधिकारिक वर्चुअल आईडी के अंतिम 6 अंक.

Locking 

अपने आधार को लॉक करने के लिए, आपके पास VID होना ज़रूरी है और फिर लॉकिंग प्रक्रिया टू स्टेप SMS मेथड से हो सकती है.

Step 1: पहले SMS में TEXT में जाकर GETOTP (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.

Step 2: दूसरा SMS ओटीपी प्राप्त करने के तुरंत बाद भेजा जाना चाहिए. इसको ऐसे लिखे LOCKUID (SPACE) आपके आधार के अंतिम 4 अंक (SPACE) 6 अंकों का OTP डालें.

कहीं आपके Aadhaar कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? ऐसे कर सकते हैं चेक

Unlocking

Step 1: SMS में जा कर लिखें GETOTP (SPACE) फिर अपने VID के आखिरी के 6 अंक डालें.

Step 2: एक और SMS भेजें उसमें लिखें UNLOCK (SPACE) अपनी VID के आखिरी के 6 अंक (SPACE) 6 अंको का ओटीपी डालें.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Pakistan के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा अर्धशतक
Topics mentioned in this article