8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, जानिए कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कितनी बढ़ेगी सैलरी?

8th Pay Commission 2025 Update: सरकार 1 जनवरी, 2026 से 8 वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर सकती है. लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिससे लग रहा है कि सरकारी कर्मचारियों का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
8th Pay Commission Salary Hike : अब तक 7 वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जा चुकी हैं. हर 10 साल बाद नया वेतन आयोग लागू किया जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनवरी में 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन को मंजूरी दी थी. इस ऐलान के बाद से ही सरकारी कर्मचारी अब नए पे कमीशन की सिफारिशें लागू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 8वें वेतन आयोग का फायदा करीब 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. 8 वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 2.86 के फिटमेंट फैक्टर (8th Pay Commission fitment factor) के हिसाब से बढ़ोतरी की जा सकती है.

पहले माना जा रहा था कि सरकार 1 जनवरी, 2026 से 8 वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर सकती है. लेकिन अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिससे लग रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employee) का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है.

8 वें वेतन आयोग पर एक्सपर्ट्स की राय

एक्सपर्ट्स की मानें तो 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू करना काफी मुश्किल है. यानी इसे लागू करने में कुछ देरी हो सकती है. हालांकि, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) का कहना है कि 8वां वेतन आयोग लागू करने के लिए सरकार के पास पर्याप्त समय है क्योंकि एक साल पहले ही इसकी घोषणा कर दी गई है. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि सरकार ने 8वें वेतन आयोग के लिए संदर्भ शर्तों (Terms of Reference – ToR) की घोषणा अब तक नहीं की है. ऐसे में 1 जनवरी 2026 को 8वां वेतन आयोग क्या लागू ( 8th Pay Commission implementation) हो पाएगा इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि आयोग के गठन से पहले केंद्रीय कैबिनेट को इसकी संदर्भ शर्तों को मंजूरी देनी होती है. इसके बाद ही आयोग इस मामले में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel and Training) और रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की राय लेता है. खबरों के मुताबिक, भले ही सिफारिशें लागू होने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन इसके लिए प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

Advertisement

हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन

भारत में पहले वेतन आयोग का गठन 1946 में किया गया था. इसके बाद अब तक 7 वेतन आयोग की सिफारिशें लागू की जा चुकी हैं. हर 10 साल बाद नया वेतन आयोग लागू किया जाता है. 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 2026 में खत्म हो रहा है, इसलिए इस साल से 8 वें वेतन आयोग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि अगले साल से इसे लागू किया जा सके.

Advertisement

सैलरी में इतनी बढ़ोतरी होने का अनुमान

सरकार ने संकेत दिया है कि इस  8वे वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के सैलरी स्ट्रक्चर (8th Pay Commission salary structure) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.यदि फिटमेंट फैक्टर 2.08 तय होता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी (8th Pay Commission minimum salary increase) 18,000 रुपये से बढ़कर लगभग 37,440 रुपये हो सकती है. इसी तरह, पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 18,720 रुपये तक पहुंच सकती है. वहीं, अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक जाता है, तो वेतन में करीब 186% की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ऐसे में न्यूनतम सैलरी 51,480 रुपये और पेंशन 25,740 रुपये तक बढ़ सकती है.

Advertisement

8वें वेतन आयोग में देरी पर कर्मचारियों को मिलेगा एरियर?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि वित्त मंत्री ने 1 फरवरी, 2025 को पेश किए गए केंद्रीय बजट में 8 वें वेतन आयोग के आवंटन का कोई जिक्र नहीं किया था. इसके अलावा, 7वें वेतन आयोग के 10 साल पूरे होने के बाद ही 8वां वेतन आयोग लागू किया जा सकेगा. इन सभी चीजों को देखते हुए 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होना मुश्किल नजर आ रहा है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर 8वां वेतन आयोग लागू होने में देरी होती भी है तो कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि देरी होने की स्थिति में सरकार सभी कर्मचारियों को जितनी देरी हुई है उसके हिसाब से एरियर देगी.

ये भी पढ़ें-  8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी 40-50% बढ़ोतरी? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगा जबरदस्त इजाफा, जानिए किस लेवल पर कितनी बढ़ेगी सैलरी

Featured Video Of The Day
NEP 2020 Controversy: भाषा विवाद को लेकर केंद्र और DMK के बीच तीखी नोकझोंक | 5 Ki Bat