DA Hike: इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिली खुशखबरी…महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का हुआ इजाफा

Dearness Allowance (DA) Hike For Government Employees: इसके तहत राज्य  सरकार ने महंगाई राहत (Dearness Relief) यानी डीआर (DR) भी चार प्रतिशत बढ़ा दी है, जो सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन/पारिवारिक पेंशन वालों को दी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
7th Pay Commission DA Hike: राज्य के सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए अप्रैल की सैलरी के साथ मिलेगा .
नई दिल्ली:

7th Pay Commission DA Hike: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देते हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) यानी डीए (DA) में वृद्धि की घोषणा की थी. जिसके बाद  कुछ राज्य सरकारों की ओर से भी सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. ऐसे में सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे इन राज्य सरकारी कर्मियों को बड़ा तोहफा मिला है. हाल में हिमाचल प्रदेश की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA Increased) में 3 फीसदी की वृद्धि की. जिसके बाद अब हरियाणा सरकार ने भी डीए में बढ़ोतरी करके राज्य के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है.

7th Pay Commission के तहत DA में 4% की बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार ने सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission Allowance)  के तहत सैलरी ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता ( DA Hike) चार प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की. इसको लेकर हरियाणा सरकार के वित्त विभाग की तरफ से 21 अप्रैल को यानी गुरुवार को ही एक आदेश जारी किया गया था.

जानें DA बढ़ने के बाद कब और कितनी मिलेगी सैलरी

इस आदेश के अनुसार, डीए मूल वेतन पर मौजूदा 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है. यह एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होगा. वहीं, हरियाणा सरकार के इस आदेश के अनुसार, राज्य के सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा हुआ डीए अप्रैल की सैलरी के साथ मिलेगा और जनवरी से मार्च, 2023 तक का बकाया मई में दिया जाएगा.

सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत (DR) भी 4% बढ़ा

इसके अलावा एक अन्य आदेश में कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने महंगाई राहत (Dearness Relief) यानी डीआर (DR) भी चार प्रतिशत बढ़ा दी है, जो सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन/पारिवारिक पेंशन वालों को दी जाती है. इस आदेश में कहा गया है डीआर भी मौजूदा मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है. यह भी एक जनवरी, 2023 से लागू होगी.

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता 38% से बढ़ाकर 42% किया

आपको बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए (DA Hike) 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है. जिसका लाभ केंद्र सरकार के 47.58 लाख कर्मचारियों (Central Government Employee) और 69.76 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को मिलेगा.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बड़े Tax Reform के संकेत, अगले हफ्ते आएगा नया टैक्स बिल | New Income Tax Bill