DA Hike 2025: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी गुड न्यूज? सैलरी और पेंशन में हो सकता है भारी इजाफा

Dearness Allowance (DA) Hike 2025: DA में बढ़ोतरी का फायदा सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी मिलेगा. इस बार करीब 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका फायदा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
DA Hike 2025 for Central Government Employees: महंगाई भत्ते को ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर तय किया जाता है.
नई दिल्ली:

DA Hike 2025 : केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए ये होली (Holi 2025)और भी खास बन सकती है. खबरों की माने तो होली 2025 से पहले उन्हें गुड न्यूज मिलने वाली है. इस साल होली 14 मार्च को पड़ रही है और माना जा रहा है कि सरकार होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. महंगाई से राहत दिलाने के लिए DA में यह बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन (Salary and Pension Hike) में अच्छा खासा इजाफा होने की उम्मीद है.

बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (7th Pay Commission DA Hike 2025) साल में दो बार बढ़ाया जाता है. पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से प्रभावी होती है. यानी 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और इसकी आधिकारिक घोषणा मार्च 2025 में की जा सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.

कर्मचारियों के DA में कितना हो सकता है इजाफा? 

कर्मचारी संगठनों की मानें तो, सरकार मार्च 2025 में होली के आसपास केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (DA increase 2025) में 3 से 4 फीसदी की घोषणा कर सकती है. इसका मतलब यह है कि एंट्री-लेवल के केंद्र सरकार के कर्मचारियों, जिनकी बेसिक सैलरी करीब 18,000 रुपये महीना है, की सैलरी 1 जनवरी 2025 से 540-720 रुपये प्रति माह तक बढ़ सकती है.

Advertisement
उदाहरण के साथ समझाएं तो मान लीजिए अगर किसी सरकारी कर्मचारी की सैलरी 30,000 रुपये महीना है और उसकी बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसे वर्तमान में 9,000 रुपये महंगाई भत्ते यानी DA के तौर पर मिलते हैं, जो उसकी बेसिक सैलरी का 50 फीसदी होता है. अगर DA में सरकार 3 फीसदी बढ़ोतरी करती है तो कर्मचारी को 9,000 की जगह अब 9,540 रुपये महंगाई भत्ते के तौर पर मिलेंगे, यानी 540 रुपये का इजाफा. वहीं अगर DA में 4 फीसदी बढ़ोतरी होती है, तो कर्मचारी को 9,720 रुपये मिलेंगे.

पेंशनर्स को भी होगा फायदा

DA में बढ़ोतरी का फायदा सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी मिलेगा. इस बार करीब 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को इसका फायदा होगा. बता दें कि महंगाई भत्ता (DA) कर्मचारियों के लिए होता है, वहीं पेंशनर्स के लिए इसे महंगाई राहत (Dearness Relief) कहा जाता है.

Advertisement

पिछले साल कितने फीसदी बढ़ा था महंगाई भत्ता?

अक्टूबर 2024 में यानी पिछले साल सरकार ने DA में 3% का इजाफा किया था, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया. वहीं मार्च 2024 में सरकार ने DA में 4% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह बढ़कर 50% तक पहुंच गया था.

Advertisement

DA का कैलकुलेशन

महंगाई भत्ते को ऑल इंडिया कन्ज्यूमर प्राइस इंडेक्स(All India Consumer Price Index - AICPI) के आधार पर तय किया जाता है. सरकार पिछले 12 महीनों के औसत AICPI डेटा को ध्यान में रखते हुए महंगाई भत्ते यानी DA (Dearness Allowance Hike) और  महंगाई राहत (Dearness Relief Hike) की दरें तय करती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Narendra Modi के New Principal Secretary ex-RBI Governor Shaktikanta Das की Net Worth कितनी है?