क्या 2000 के नोटों की वापसी के बाद अब जारी होंगे 1000 रुपए के नए नोट? जानें RBI गवर्नर का जवाब

1000 Rupee Notes Update: बता दें कि सरकार ने नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
1000 Rupee Notes Update: आरबीआई गवर्नर ने कहा, फिलहाल 1000 रुपए का नया नोट लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
नई दिल्ली:

1000 BankNotes Update: हाल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2000 रुपए के नोट (2000 Rupee Note) को वापस लेने का  ऐलान किया है. जिसके बाद सभी बैंको को 2000 रुपए के नोट एक्सचेंज (2000 Rupee Note Exchange) यानी बदलने और जमा करने के लिए 4 महीने (30 सितंबर तक) का समय दिया है. इसके तहत आप एक बार में 2000 के 10 नोटों यानी 20000 मूल्य तक के नोटों को अन्य नोटों में बदल सकते हैं. लेकिन जब से रिजर्व बैंक का यह फैसला सामने आया है तब से ही इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या 2000 के नोट को वापस लेने के बाद आरबीआई अब एक बार फिर 1000 रुपए का नया (1000 rupees note) नोट जारी करेगा?

सरकार 1000 रुपए के नए नोट जारी करेगी या नहीं?

अब जब देश में 2000 रुपए का नोट धीरे-धीरे बैंकों वापस लेने का काम शुरु हो चुका है तो ऐसे में यह चर्चाएं तेज हो गई हैं कि सरकार 1000 रुपए के नए नोट जारी करेगी (Will government re-issue 1000 note?) या नहीं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की बातें हो रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार (Central Government) 2000 रुपए के नोट बंद करके 1000 रुपए का नया नोट लाएगी. इन खबरों को लेकर आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक बड़ी जानकारी दी.

जानें RBI गवर्नर ने क्या दिया जवाब

इस सवाल के जवाब में आरबीआई गवर्नर ने कहा, फिलहाल 1000 रुपए का नया नोट लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. ये सिर्फ एक अफवाह है. उन्होंने कहा कि बाजार में दूसरे मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध  हैं. वहीं, 2000 रुपए का नोट भी फिलहाल लीगल टेंडर बना रहेगा.आपके पास 30 सितंबर तक नोट एक्सचेंज करने का मौका है. ऐसे में आप बैंक में जाकर भीड़ न लगाएं. आपके पास 4 महीने का समय है. लोग नोटों को बदलाने में जल्बाजी न करें, आराम से करें. ये डेडलाइन इसलिए दी गई है कि इस फैसले को गंभीरतापूर्वक लिया जाए.

Advertisement

अब देश का सबसे बड़ा बैंक नोट होगा 500 रुपए का नोट

आरबीआई ने 1000 रुपए के नए नोट जारी होने की अफवाह पर विराम लगा दिया है. इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि 2000 के नोटों की वापसी के बाद अब 500 रुपए का नोट ही देश का सबसे बड़ा बैंक नोट होगा.

Advertisement

आपको बता दें कि नवंबर 2016 में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10
Topics mentioned in this article