विस्तार एयरलाइंस ने यात्रियों को दी सीधे गूगल पर टिकट बुक करने की सुविधा
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
टाटा समूह के संयुक्त उद्यम विस्तार एयरलाइन (Vistara airline) ने शुक्रवार को कहा कि यात्री अब सीधे गूगल सर्च पर जाकर उसकी उड़ान सेवाओं के लिये टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तार ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि यात्री अब सीधे गूगल का इस्तेमाल करते हुये ‘‘बुक आन गूगल'' पर जाकर विस्तार से यात्रा के लिये टिकट बुक कर सकते हैं. विस्तार के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विनोद कण्णन ने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि ‘‘बुक आन गूगल'' के इस नये फीचर से यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने का बेहतर अनुभव मिलेगा.'' एयरलाइन ने कहा, कि इस नये फीचर को अमाडेअस के साथ प्रौद्योगिकी भागीदारी के जरिये संभव बनाया जा सका है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेड़े के विस्तार की योजना, नए विदेशी मार्गों पर नजर
Featured Video Of The Day
World Toilet Day: Harpic School Sanitation Program के साथ शिक्षा और रोचक बातें