कोरोना महामारी के चलते ताजमहल (Tajmahal) का दीदार नहीं कर पा रहे पर्यटकों को संस्कृति मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है. संस्कृति मंत्रालय के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और जिला प्रशासन ने ताजमहल के दीदार के लिए टिकटों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी कर दी है. नई व्यवस्था के तहत अब दस हजार पर्यटक रोजाना ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. इससे पहले यह संख्या सिर्फ पांच हजार थी. उधर, आगरा किला देखने वालों की संख्या भी 2500 से बढ़ाते हुए चार हजार कर दी गई है.
अक्षय कुमार हाथ में गुलाब लेकर ताजमहल के सामने यूं डांस करते आए नजर, देखें Video
इस संबंध में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक पुरातत्वविद् डॉ.बसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि संस्कृति मंत्रालय के आदेश पर ताजमहल में पर्यटकों की संख्या दस हजार व आगरा किला में चार हजार प्रतिदिन कर दी गयी है. वहीं, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत कोई नया टिकट काउंटर नहीं खोला जा रहा है. फिलहाल, ताजमहल का दीदार करने के लिए पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट ही बुक कराने होंगे.