गर्मियों की छुट्टियों में है घूमने का प्लान, भारत की इन जगहों पर जरूर जाएं, वापस आने का नहीं करेगा मन

अगर आप छुट्टियों पर जाने का मन बना रहे हैं, तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां शांति भी हो और मौसम सुहाना हो.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

गर्मियों का मौसम शुरु हो चुका है. ऐसे में शहर की गर्मी से बचने के लिए शहर से दूर लोग हिल स्टेशन और ठंडी जगहों पर जाकर छुट्टियां मनाना ही पसंद करते हैं. फिर चाहे वो पहाड़ हों या समुद्र का किनारा, लोगों को ऐसी जगहों पर जाना ही अच्छा लगता है. ऐसे में धर्मशाला (Dharamshala), शिमला (Shimla), नैनीताल (Nainital) और कई हिल स्टेशन जैसे स्थान गर्मियों के दौरान वास्तव में काफी भीड़भाड़ से भर जाते हैं. इसलिए, अगर आप छुट्टियों पर जाने का मन बना रहे हैं, तो आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां शांति भी हो और मौसम सुहाना हो. तो आइए इसके लिए हम आपकी मदद कर देते हैं और आपको बताते हैं उन जगहों के बारे में जहां भीड़भाड़ भी नहीं होगी और मौसम भी सुहाना और शांतिपूर्ण होगा.

दार्जिलिंग (Darjeeling)

पश्चिम बंगाल का एक बेहद खूबसूरत, हरियाली से भरा पहाड़ी शहर है. यह शहर मंत्रमुग्ध कर देने वाली कंचनजंगा पर्वत श्रृंखला और खूबसूरत चाय बागानों से घिरा हुआ है. आप यहां रहकर गर्मी को पूरी तरह से भूल जाएंगे. यहां के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक टॉय ट्रेन की सवारी है जो हरे-भरे बगीचों और जंगलों से होकर गुजरती है.

मुन्नार (Munnar)

केरल (Kerala) एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, इस राज्य में पहाड़ और समुद्र दोनों हैं. केरल में सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक मुन्नार है. शहर पश्चिमी घाट में मौजूद है और पूरी गर्मी में यहां सुखद मौसम रहता है. यह हरे भरे पहाड़ों से घिरा हुआ है और अपने वनस्पतियों और जीवों के लिए बहुत लोकप्रिय है.

Advertisement
शिलांग (Shillong)

मेघालय (Meghalaya) की राजधानी शिलांग उत्तर पूर्व में एक प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है. इसमें हरियाली के साथ ही बहुत सारी झीलें और झरने शामिल हैं. प्रमुख आकर्षणों में एलीफेंट फॉल्स, शिलांग पीक, स्वीट फॉल्स, उमियम झील और कई स्थान शामिल हैं.

Advertisement
लद्दाख (Ladakh)

जब गर्मी ज्यादा बढ़ जाती है तो लोग उत्तर की ओर बढ़ते हैं. उत्तरी भारत में बहुत से प्रमुख हिल स्टेशन हैं और लद्दाख उनमें से एक है. यह एक ऐसी जगह है जो साल भर ठंडी रहती है. यहां लोग बहुत सारे रोमांच कर सकते हैं, तिब्बती संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं, इसके साथ ही ज़ांस्कर घाटी, पैंगोंग त्सो झील, त्सो मोरीरी और हेमिस नेशनल पार्क में दिन बिता सकते हैं.

Advertisement

औली (Auli)

औली भारत के सबसे प्रसिद्ध स्की स्थल (ski sites in India) में से एक है. ये पर्यटन स्थल (tourist destination) हिमालय की गोद में स्थित है और सेब के बागों और देवदार के पेड़ों से भरा है. औली में ट्रेकिंग, स्कीइंग, रोपवे में सवारी और बहुत सी एडवेंचरस एक्टिविटी भी की जी सकती हैं. इसके अलावा इस जगह पर सुहावने मौसम का भी आनंद ले सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?