10 Most Googled Travel Destinations By Indians In 2024: सर्च इंजन गूगल ने हर साल की तरह मौजूदा साल 2024 में भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों (एक्टर, फिल्म, पर्सन, डेस्टिनेशन आदि) की लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ गूगल ने वो लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें भारतीयों ने दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन सर्च किए हैं. इस कड़ी में गूगल ने भारतीयों के टॉप 10 ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन की एक लिस्ट जारी की है आइए जानते हैं इनके बारे में.
अजरबैजान (Azerbaijan)
भारतीयों ने गूगल पर ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन में इस साल सबसे ज्यादा अजरबैजान पर क्लिक किया है. अजरबैजान घूमने के पर्पज से भारतीयों की पहली पसंद बन गया है. इसका कारण है यहां की सस्ती फ्लाइट टिकट. ऑफ-सीजन में इस देश की यात्रा करने के लिए 25 हजार रुपये में काम बन जाएगा. यहां की वीजा पॉलिसी बहुत लचीली है. ऐतिहासिक नजरिये से अजरबैजान बेहद अचंभित करने वाला देश है. अजरबैजान में बाकू का आइकॉनिक फ्लेम टावर और गुबुस्तान के कीचढ़ वाले लावा लोगों को अट्रैक्ट करते हैं.
बाली (Bali)
वही, गूगल सर्च में दूसरे नंबर पर 'Island of the Gods' के नाम से मशहूर देश बाली है, जहां मंदिर, तीर्थस्थल और प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है. हनीमून मनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा इंडियन लोग यहीं आते हैं. बाली के उबुद के शांत बीच से लेकर सेमिनायक के आकर्षक बीच क्लबों तक, बाली अपनी खूबसूरती से पर्यटकों का मन मोह लेता है.
मनाली (Manali)
वहीं, ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन की लिस्ट में भारत के मिनी स्विट्जरलैंड मनाली को गूगल सर्च लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है. हिमाचल प्रदेश की वादियों में बसा मनाली भारत का हनीमून डेस्टिनेशन है. यहां सोलंग घाटी में ट्रैकिंग करना स्वर्ग में घूमने जैसा है और वहीं, ओल्ड मनाली कैफे में चाय की चुस्की शरीर को एनर्जी देती है.
कजाकिस्तान (Kazakhstan)
सेंट्रल एशिया देश कजाकिस्तान ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन के लिहाज से भारतीय पर्यटकों की चौथी पसंद बना है. यहां वाइब्रेंट वनस्पतियों, अल्माटी जैसे हलचल भरे शहरों और चैरियन घाटी जैसे लुभावने प्राकृतिक नजारों का अपना अलग क्रेज है. यहां का शहरीकरण भी भारतीयों को बहुत लुभाता है. इसके अलावा यहां 14 दिन की वीजा फ्री यात्रा और सस्ती फ्लाइट भारतीयों को आकर्षित करती हैं.
जयपुर (Jaipur)
भारत की पिंक सिटी जयुपर का लिस्ट में पांचवां स्थान है. जयपुर शहर संस्कृति और विरासत का खजाना है . इसमें सिटी पैलेस, आमेर किला और हवा महल जैसे खूबसूरत किले आंखों को सुकून देते हैं. जयपुर विलासिता और शांति का दूसरा नाम है. यहां, बॉलीवुड सेलेब्स शादी करने के लिए जाते हैं.
जॉर्जिया ( Georgia)
जॉर्जिया एक पिक्चर पर्फेक्ट कंट्री है, जो कि यूरोप और एशिया से जुड़ा देश है. जॉर्जिया भारतीयों को हॉस्पिटैलिटी से अट्रैक्ट करता है. त्बिलिसी की विचित्र सड़कें, कनखेती के हरे-भरे अंगूर के बाग और बर्फ से ढके काकेशस पर्वत का नजारा मन को शांति देता है.
मलेशिया (Malaysia)
भारत में साउथ ईस्ट एशियाई देश मलेशिया बहुत पॉपुलर है. यहां कुआलालंपुर के पॉपुलर ट्विन टावर और लैंगकॉवी के ओल्ड बीच की वजह से ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन के लिहाज से इसे भारतीयों की गूगल सर्च लिस्ट में सातवां स्थान मिला है. एडवेंचर के शौकीन और परिवारिक लोगों को मलेशिया की सांस्कृतिक विविधता बहुत लुभाती है. भारतीयों के लिए मलेशिया एक बजट फ्रैंडली कंट्री है.
अयोध्या ( Ayodhya)
अयोध्या को भारत की राम नगरी कहा जाता है. साल 2024 में भारतीयों ने गूगल पर अयोध्या को भी खूब सर्च किया. इसका कारण है मौजूदा साल की 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा. यह एक तीर्थस्थल है और यहां का इतिहास काफी शानदार है. अयोध्या के घाट, प्राचीन मंदिर और सांस्कृति धरोधर काफी आकर्षित करने वाले हैं.
कश्मीर (Kashmir)
मनाली से पहले कश्मीर को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन की गूगल सर्च लिस्ट में कश्मीर का स्थान नौंवा है. यहां गुलमर्ग एक बर्फीला शहर है, जहां खुद कुदरत आकर बसती है. इसके अलावा डल झील का नजारा और पहलगाम की खूबसूरती यहां से लौटने नहीं देती है.
दक्षिण गोवा ( South Goa)
वहीं, गोवा का नाम सुनकर सबसे पहले यहां के खूबसूरत बीच जहन में आते हैं. यहां के सफेद रेत वाले खूबसूरत बीच और हरियाली का लुत्फ उठाने के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं है. गोवा अपने बीच से मशहूर है और यहां लोग गर्मियों में सबसे ज्यादा लुत्फ उठाते हैं.