अब नहीं सताएगा हैवी लगेज का बोझ, महिला ने शेयर किया कमाल का Hack, ट्रैवल के दौरान नहीं चढ़नी पड़ेंगी सीढ़ियां

अगर आप घूमने- फिरने का शौक रखते हैं और सीढ़ियों पर सामान के साथ ट्रैवल करना आपको बहुत सताता है, तो इस हैक के बारे में आपको पता होना चाहिए,जो एक महिला ने शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हैवी लगेज को उठाने की नहीं होगी चिंता, ट्राई करें ये वायरल हैक

घूमने- फिरने का शौक हर किसी को होता है और हर कोई चाहता है कि वह जिस डेस्टिनेशन पर घूमने जाएं, वहां टेंशन फ्री होकर टूरिस्ट्स लोकेशन को एक्सप्लोर करें. ऐसे में घूमने के दौरान हर कोई अपनी जरूरत का सामान रखने लिए लगेज पैक करता है, लेकिन कई बार इन भारी लगेज के कारण टूरिस्ट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए एक महिला के सोशल मीडिया पर कुछ जरूरी बातें शेयर की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में महिला ने बताया, जो लोग यूरोप के देशों में घूमने का प्लान बना रहे हैं और हैवी लगेज के साथ यात्रा कर रहें, उन्हें यहां होटल पहुंचने, टूरिस्ट्स प्लेस एक्सप्लोर करने या फिर सड़कों पर चलते समय ,सीढ़ियों का उपयोग करते समय परेशानी का सामना करना पड़  सकता है. ऐसे में आप इन सभी परेशानियों से बच सकते हैं. उन्होंने कहा, टूरिस्ट्स  'Google Maps' का उपयोग अपने डेस्टिनेशन तक 'स्टेयर फ्री रूट' ( Stairs Free Route) का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो उनकी परेशानी को समाप्त कर देगा.

'स्टेयर फ्री रूट' के लिए कैसे करना है 'Google Maps' का इस्तेमाल

महिला ने बताया, 'स्टेयर फ्री रूट' के बारे में जानने के लिए, सबसे पहले आपको Google Maps टर्न ऑन करना होगा और अपना डेस्टिनेशन टाइप करना होगा. फिर, आपको ऊपरी दाएं कोने में तीन छोटे डॉट्स पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद यहां आपको “Options” दिखेगा. अब ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर आपको एक 'Selection' दिखाई देगा, जहां आप ' Wheelchair Accessible' के लिए बटन पर स्लाइड कर सकते हैं. महिला ने बताया कि एक बार जब आप ऑप्शन को ऑन करते हैं, तो Google मैप्स एक ऐसा रूट बताएगा, जो स्टेयर फ्री है.  

देखें Video:
 

Advertisement

इस वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके हैं और महिला के बताए हुए टिप्स उन लोगों के लिए काम है, जो रेगुलर घूमना- फिरना पसंद करते हैं. इस वीडियो लेकर यूजर ने कई रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, "ओह वाह, ये बहुत अच्छा तरीका है, मुझे इसके बारे में पता नहीं था", एक अन्य ने  लिखा, " यह बहुत बढ़िया ऑप्शन है, अगर ये सच है तो हैवी लगेज के साथ घूमने- फिरने में कई परेशानी नहीं होगी".

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
School Fees की फांस: NDTV की खास पहल, 42% Parents ने कहा, 3 साल में 80% तक बढ़ी School Fees