नदी और झील में नहीं, जापान की नालियों में तैरती हैं रंग- बिरंगी मछलियां, नहीं है कोई गंदगी, Video कर देगा हैरान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जापान की नाली में मछलियों का तैरते हुई दिखाई दे रही है. पानी इतना साफ है कि आप आराम से रंग- बिरंगी मछलियां देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जापान की नालियों में तैर रही है रंग- बिरंगी मछलियां, देखें वायरल Video

जापान (Japan) दुनिया भर के टूरिस्ट्स के लिए एक पसंदीदा डेस्टिनेशन है, जहां हर कोई घूमने की इच्छा रखता है. जहां जापान अपनी अल्ट्रा टेक्नोलॉजी से दुनियाभर में छाया हुआ है, वहीं साफ- सफाई के मामले में भी ये देश काफी आगे हैं. यहां की सड़कों पर आपको धूल तक देखने को नहीं मिलेगी. ऐसे में जापान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रंग- बिरंगी मछलियां तैरती हुई दिखाई दे रही हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि भला मछलियों के तैरने में क्या नया है, तो बता दें, ये मछलियां किसी नदी या झील में नहीं, बल्कि नाली में तैर रही हैं.

@ananya.ray की ओर से Instagram पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें असंख्य कोइ मछलियां (Koi Fish) क्रिस्टल-क्लियर पानी में तैरती हुई दिखाई दे रही हैं. वीडियो जापान की नाली का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद कोई नहीं कह सकता है कि ये किसी नाली का वीडियो हैं. वीडियो देखने से लग रहा है मानों किसी एक्वेरियम में मछलियां तैर रही हैं.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो शेयर करते हुए @ananya.ray  ने लिखा, "जापान की नालियां प्रदूषित नहीं है. पानी बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर है. ऐसा लग रहा है जैसे हम किसी नदी या झील में मछलियों के तैरने का दृश्य देख रहे हैं. बता दें, सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और मिलियन में इसके व्यूज हैं. जिस- जिस ने वीडियो को देखा, वह आश्चर्यचकित हो गया. एक यूजर ने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा है किसी देश की नाली भी इतनी साफ हो सकती है.', हालांकि कुछ लोगों ने इस वीडियो को सच नहीं माना है और लिखा, 'कई लोग इस बात से सहमत होंगे कि जापान वास्तव में एक स्वच्छ देश है, लेकिन "स्वच्छ नाली" के दावे से सहमत नहीं है', एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह सच है कि जापान बहुत सुंदर देश है, लेकिन पूरे देश के नाली इतनी साफ नहीं हैं. यह जापान का एक विशिष्ट क्षेत्र है जहां सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए नालियों को साफ करती है और इन कोइ मछलियों को रखती है."

Advertisement

ये भी पढ़ें: Kerala Travel Guide: मई में पार्टनर के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, नहीं होगी भीड़ मिलेगा सुकून, जरूर घूमें ये 5 जगह

Advertisement

ये भी पढ़ें:कम बजट, बड़ा सपना... महिला ने हर दिन महज 2 हज़ार रुपये खर्च कर घूम लिए 15 देश, जानिए कैसे ?

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Baramulla से Bhuj तक 26 स्थानों पर Drone Attack | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article