यूं तो चंडीगढ़ एक ब्यूटीफुल सिटी है, जहां आपको घूमने- फिरने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन कई बार इस शहर का शोर- शराबा व्यक्ति को थका देता है, ऐसे में अगर आप शहर की भागदौड़ और यहां की चिलचिलाती गर्मी से दूर खुद को खूबसूरत पहाड़, नदियों, झरने और हरियाली के बीच पाना चाहते हैं, तो यहां आपको उन हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चंडीगढ़ से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है. बता दें, वीकेंड पर जाने के लिए ये जगहें बिल्कुल परफेक्ट है. सबसे खास बात ये है कि इन जगहों के बारे में कम ही लोग जानते हैं, जहां आपको ज्यादा टूरिस्ट्स की भीड़ देखने को नहीं मिलेगी. आइए जानते हैं, इनके नाम.
5 Fun Weekend Getaways From Chandigarh:
1. कसौली (Kasauli)
हिमाचल प्रदेश का कसौली एक प्यारा सा हिल स्टेशन है, जहां आप अपनी फैमिली, दोस्तों या पार्टनर के साथ छुट्टियां मनाने आ सकते हैं. यहां आपको शिमला- मनाली जितनी टूरिस्ट्स की भीड़ देखने को नहीं मिलेगी. ये हिल स्टेशन उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है जो कम भीड़ पसंद करते हैं. यहां आ रहे हैं, तो 'मंकी पॉइंट' एक्सप्लोर करना न भूलें, जहां से आप हिल स्टेशन की खूबसूरती के साथ- साथ सनसेट और सनराइज का आनंद से सकते हैं. बता दें, चंडीगढ़ और कसौली के बीच की दूरी 60 किमी की है और यहां पहुंचने में लगभग 2 घंटे लगेंगे.
2. चैल (Chail)
अगर आप ऐसी डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं, जहां जाकर बस चैन से चिल किया जा सकते हैं, हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन चले आएं, जो चंडीगढ़ से 106 किमी की दूरी पर स्थित है और पहुंचने में लगभग 3. 5 घंटे लगेंगे. आपको बता दें, ये भारत का इकलौता ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आप दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड देख सकेंगे. इसी के साथ यहां शानदार कैफे और खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं.
3. बरोट घाटी (Barot Valley)
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में के पास स्थित बरोट घाटी एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. अगर आप लंबे समय से प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत वातावरण की तलाश कर रहे हैं, तो यकीन मानिए ये जगह आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगी. चंडीगढ़ से बरोट घाटी की दूरी 200 किमी की है, जहां पहुंचने के लिए आपको कम से कम 6 घंटे लगेंगे. वीकेंड प्लान के लिए डेस्टिनेशन बेस्ट है. दोस्तों के साथ आप कैंपिंग, फिशिंग और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं.
4. कनाताल (Kanatal)
उत्तराखंड का छोटा सा प्यारा सा गांव और एक हिल स्टेशन कनाताल उन लोगों की पहली पसंद है, जिन्हें शांत और रोमांचक जगहों पर जाना पसंद है. ये एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां आपको जंगल की सैर करने का मौका मिलेगा. यहां का 'कौड़िया जंगल' काफी फेमस, जहां टूरिस्ट्स ट्रैकिंग करना पसंद करते हैं. अगर आप भी यहां ट्रैकिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो गाइड की मदद लेना न भूलें. चंडीगढ़ से कनाताल की दूरी 230 किमी की है और यहां पहुंचने में लगभग 6 घंटे का समय लगेगा. अगर आप यहां आ रहे हैं, तो एडवेंचर एक्टिविटी जिप लाइनिंग कर सकते हैं.
5. नारकंडा (Narkanda)
अगर आप सर्दियों में बर्फ और गर्मियों में पेड़ों पर लदे हुए सेब देखना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश राज्य के शिमला में नारकंडा आने का प्लान बनाया जा सकता है , जो चंडीगढ़ से 174 किमी की दूरी पर स्थित है और पहुंचने में लगभग 5.5 घंटे का समय लग सकता है. बता दें, स्कीइंग के लिए ये जगह काफी पसंद की जाती है. जहां सर्दियों में ये जगह बर्फ की चादर से ढक जाती है, वहीं गर्मियों में यह जगह हरे-भरे घास के मैदान में तब्दील हो जाती है.
ये Video भी देखें: