क्रिसमस को बनाना चाहते हैं और भी खास, ये हैं भारत में 10 चुनिंदा Tourist Destinations, जो ठंड में देंगे गर्मी का एहसास

क्रिसमस डे सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहते हैं और चाहते हैं कि ठंड में गर्मी का मजा लेना चाहते हैं तो भारत की इन 10 खूबसूरत जगहों में से कहीं भी चले जाओ. यहां का एक्सपीरियंस जिदंगीभर नहीं भूलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ये हैं भारत में 10 कूल प्लेस, जो ठंड में देंगे गर्मी का एहसास

10 Dreamy Indian Spots For A Warm Holiday: क्रिसमस सेलिब्रेशन के दिन नजदीक आ रहे हैं. इस वक्त पूरी दुनिया में क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों से चल रही है. 140 करोड़ की आबादी वाले देश भारत में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन का खास क्रेज है. भारत में आजादी के बाद से ही क्रिसमस को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इतना ही नहीं कई भारतीय लोग तो क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए विदेश का रुख करते हैं. अगर आप भी इस क्रिसमस सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहते हैं, तो हम अपने इस लेख में भारत की उन 10 जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप ठंड से बचकर कड़ी धूप के नीचे इस सेलिब्रेशन को और भी खास बना सकते हैं.

गोवा (Goa)
भारत के पश्चिमी राज्य गोवा में क्रिसमस का खास सेलिब्रेशन होता है और यहां इन दिनों में ज्यादा ठंड भी नहीं होती है. यहां बीच पर और सूरज की खिली धूप के नीचे क्रिसमस को शानदार अंदाज में सेलिब्रेट कर सकते हैं. यहां, ट्विंकलिंग लाइट्स, कैरोल सिंगिंग और बीच पर होने वाली पार्टी आपके सेलिब्रेशन को खास बना देगी. बता दें, यहां कभी फ्रांसीसी और पुर्तगाली ने अपना डेरा बिछाया था, जिसके कारण यहां खूबसूरत चर्च की संख्या ज्यादा है. यहां मिडनाइट पार्टी का लुत्फ भी उठा सकते हैं. इसके अलावा यहां बीच पर शानदार आतिशबाजी भी होती है.

Photo Credit: Pexels


पुड्डुचेरी  (Puducherry)
गोवा के बाद पुड्डुचेरी भी ऐसा राज्य हैं, जहां क्रिसमस सेलिब्रेशन को बेहद खास तरीके से मनाया जाता है. पुड्डुचेरी एक कोस्टल एरिया है, यहां कि गलियां आपको स्वर्ग में होने का एहसास कराएगी, इन गलियों में क्रिसमस के दौरान होने वाली स्पार्कल सजावट आपका मन मोह लेगी. क्रिसमस का महीना ठंडा होता है, लेकिन यहां आपका क्रिसमस सेलिब्रेशन बिल्कुल गर्मजोशी से भरा होगा. एक और बात यहां की बेकरी से रम केक खाना मत भूलना.

केरल (Kerala)
भारत का दक्षिण राज्य केरल बेहद खूबसूरत राज्य है. केरल का बेकवाटर्स स्पॉट वेकेशन के लिहाज से बेहद खूबसूरत प्लेस है, यहां क्रिसमस का शानदार और नायाब सेलिब्रेशन होता है. वहीं, एल्लप्पीस कुमाराकोम और कोचि में क्रिसमस का पारंपरिक सेलिब्रेशन देख लिया तो कहीं नहीं जाओगे, क्योंकि चर्च की पारंपरिक सजावट और सांस्कृतिक परफॉर्मेंस आपका दिन बनाने वाली हैं.

जयपुर (Jaipur)
भारत का उत्तरी राज्य राजस्थान का सबसे प्रमुख शहर और पिंक सिटी जयपुर अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां का मौसम भी सर्दियों के दिनों में गर्मी का एहसास दिलाता है. जयपुर बॉलीवुड का वेडिंग डेस्टिनेशन है. यहां मौजूद अंबेर का किला और सिटी पैलेटस देखने के बाद आपको राजा-महाराजाओं वाली फीलिंग आएगी. वहीं, लोकल मार्किट में लाइटों की सजावट आपको खूब अट्रैक्ट करेगी. इसके अलावा आप यहां अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन को दाल भाटी चूरमा और चोखी धानी खाकर और भी लजीज बना सकते हैं और तो और सिटी पैलेस में होने वाली राजस्थानी डांस परफॉर्मेंस आपको खूब एंटरटेन करेगी.


कच्छ का रण (Rann of Kutch)
कच्छ का रण को भारत का सफेद रेगिस्तान कहा जाता है, जहां, क्रिसमस सेलिब्रेशन का अलग ही अनुभव मिलता है. बता दें, इस साल यहां क्रिसमस को भव्य तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगा, जिसकी पहल गुजरात पर्यटन की है, जो क्षेत्र की अनूठी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती है. इसलिए इस साल आपके पास यहां जाकर अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन को और भी खास बनाने का मौका है, यहां पारंपरिक संगीत, नृत्य और स्थानीय शिल्प के साथ पूर्णिमा के चांद के नीचे चमकते नमक के रेगिस्तान को देखने के बाद आंखों पर यकीन नहीं होगा.

लक्षद्वीप आईलैंड (Lakshadweep Islands)
अगर आप अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन को और भी ज्यादा खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके के लिए बेस्ट ऑप्शन लक्षद्वीप आईलैंड है, जहां प्राचीन बीच पर मोतियों जैसा पानी आपका मूड फ्रैश कर देगा. यहां फेस्टिव सीजन में चकाचौंध का ऐसा मेला लगता है कि आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. बंगाराम और कदम्ट द्वीप स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसे वॉटर गेम्स या आराम करने के लिए कूल प्लेस है और यहां मालदीव में होने जैसी फीलिंग्स आती है. यहां कई रिजॉर्ट क्रिसमस को देखते हुए खास डिनर का बंदोबस्त करते हैं और यहां होने वाली बीच पार्टी आपके ट्रैवलिंग को यादगार बनाती है.

Advertisement


हम्पी (Hampi)
हम्पी मौसम के लिहाज से एक खूबसूरत और सांस्कृतिक होने के साथ-साथ ऐतिहासिक जगह है. यहां आप अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन को धूप की छाव में खुलकर इन्जॉय कर सकते हैं. यहां विजाया वित्ताला मंदिर और लोटस महल यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स को एक्स्प्लोर करते हैं. यहां के लोकल रेस्टोरेंट पर मिलने वाली लजीज डिशेज आपके सफर को यादगार बना देंगी.

महाबलीपुरम  (Mahabalipuram)
तमिलनाडु में मौजूद महाबलीपुरुम एक यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. इसी के साथ यह बीच लवर्स और घूमने के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. आप शोर मंदिर जैसे प्राचीन मंदिरों और अर्जुन पेनेंस में पत्थरों पर नक्काशी की कला का अनुभव ले सकते हैं और बीच पर समुद्र से ताजा-ताजा आए सी-फूड का स्वाद आपका मन प्रसन्न कर देगा, जो आपके क्रिसमस सेलिब्रेशन का मजा दोगुना कर देगा.

गोपालपुर-ऑन-सी  (Gopalpur-On-Sea)
ओडिसा का छोटा कोस्टल एरिया गोपालपुर-ऑन-सी क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट प्लेस है. यहां के गोल्डन बीच पर आराम करना आपके शरीर को बहुत रिलेक्स देगा. यहां नवंबर और दिसंबर के महीने में हजारों ओलिव रिडले कछुए देखने को मिलते हैं. यहां मनोरम समुद्र के नजारे देखने के लिए गोपालपुर लाइटहाउस जा सकते हैं और तंपारा झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. बता दें, यहां पर्यटकों की भीड़ कम होती है, मन को बहुत शांति मिलती है. यहां का सी फूड भी बेहद स्वादिष्ट होता है.

Advertisement


अरकू वैली (Araku Valley)
आखिर में भारत के दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में स्थित अरकू वैली में प्रकृति का साक्षात खूबसूरत नजार देखने को मिलता है, जो कि घने जंगलों और पूर्वी घाट पर्वतों से घिरा है. अगर आप अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन को ईकोफ्रैंडली बनाना चाहते तो अरकू वैली टॉप ऑप्शन है. यहां, कॉफी के बाग, पानी के झरने और आदिवासी कल्चर देखते ही बनते है. नेचर लवर्स के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नही है. यहां जंगल और गुफाओं के बीच ट्रेन का सफर आपको एंडवेंचर का मजा देगा. यहां, आदिवासी म्यूजियम और बोरा की गुफाएं अलग ही दुनिया की सैर कराएगी. यहां क्रिसमस सेलिब्रेशन आपके लिए किसी जादुई दुनिया से कम नहीं होगा.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिलने पर Rahul Gandhi ने कहा- Bihar में Double Engine Fail हुआ