फरवरी में घूमने का है प्‍लान, ये 7 जगह रहेंगी बेस्ट

फरवरी का सुहाना मौसम घूमने के लिए बेस्ट होता है. इस महीने में अगर आप ट्रैवल का प्लान कर रहे हैं तो जानें कहां घूमने जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फरवरी में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये डेस्टिनेशन

Places to visit in February: फरवरी के महीने में कंपकंपाती ठंड से राहत मिल जाती है. ये मौसम घूमने के लिए अनुकूल होता है. इस महीने का सुहाना मौसम ट्रैवल के लिहाज से शानदार माना जाता है और हर सफर का मजा दोगुना हो जाता है. इस महीने में अगर आप फैमिली के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इस लेख में जानें ऐसी बेहतरीन जगहों के बारे में, जहां फरवरी में वेकेशन मना सकते हैं. फरवरी में घूमने का एक फायदा ये भी है कि इस समय वाजिब दामों में होटल आदि भी बुक हो जाते हैं, जिससे आपके फैमिली ट्रैवल का खर्चा थोड़ा कम हो जाता है.

Photo Credit: Photo: iStock

फरवरी महीने में घूमने जाएं ये 7 जगहें (7 places to visit in February)
फरवरी के महीने में देश की उन जगहों पर आप घूमने जा सकते हैं जहां का मौसम ऐसा हो कि न अधिक सर्दी हो ना ही गर्मी हो. यानी घूमने के लिहाज से अनुकूल माना जाता हो. ऐसी ही 7 जगहों के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

कुर्ग, कर्नाटक
फरवरी महीने में आप घूमने के लिए कर्नाटक राज्य के कुर्ग जा सकते हैं. कुर्ग इतना सुंदर है कि इसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. इस जगह बहुत अधिक हरियाली है. यहीं पर कॉफी के बागान हैं. महानगरों के शोर से दूर यह शांत जगह बेहद सुकून भरी मानी जाती है. फरवरी के महीने में कुर्ग का मौसम घूमने के लिहाज से बहुत सुहावना रहता है.
 

उदयपुर, राजस्थान
राजस्थान के उदयपुर जा सकते हैं. उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. यहां के पैलेस दुनिया भर में मशहूर हैं. फरवरी के महीने में उदयपुर का मौसम ट्रैवल के लिए बहुत अनुकूल होता है. ना ज्यादा गर्मी होती है और ना ही सर्दी.
 

Advertisement

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
फरवरी में घूमने के लिए पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जा सकते हैं. दार्जिलिंग को खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. यहां पर टॉय ट्रेन और चाय बागान देखने लायक हैं. फरवरी में यहां हल्की ठंड होती है. जिससे दार्जिलिंग घूमने के लिए यह सही समय माना जाता है.

Advertisement

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
फरवरी में घूमने के लिए महाराष्ट्र के महाबलेश्वर जा सकते हैं. महाबलेश्वर में काफी हरी-भरी पहाड़ियां हैं. यहां के झरने बहुत सुंदर हैं और स्ट्रॉबेरी फार्म्स दुनिया भर में मशहूर हैं. यहां घूमने के लिए फरवरी का महीना बहुत सुहावना होता है.
 

Advertisement

ऋषिकेश, उत्तराखंड
उत्तराखंड के ऋषिकेश जाकर इस मौसम में एडवेंचर का मजा ले सकते हैं. इस मौसम में यहां ठंड कम हो जाती है. रिवर राफ्टिंग करने यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा कई एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे बंजी जंपिंग आदि कर सकते हैं. यहां कैंपिंग भी की जा सकती है. शाम को गंगा किनारे बैठना और यहां की गंगा आरती देखने बहुत लोग पहुंचते हैं.
 

Advertisement

कच्छ, गुजरात
अगर आप जनवरी की कड़कड़ाती ठंड से परेशान हो गए थे तो फरवरी में घूमने के लिए गुजरात के कच्छ जा सकते हैं. इस समय यहां रण उत्सव होता है. कच्छ में सफेद रेगिस्तान भी है, जहां यह बेहद शानदार उत्‍सव होता है. यहां की लोक संस्कृति, गीत-संगीत, ऊंट सफारी का मजा ले सकते हैं.

अंडमान और निकोबार
फरवरी में घूमने के लिए अंडमान और निकोबार जा सकते हैं. यहां के बीच बेहद साफ-सुथरे हैं और पूरा द्वीप बेहद खूबसूरत है. यहां का नीला पानी और हरियाली देखकर वापस आने का मन ही नहीं करता.

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Lucknow वाले बजट से खुश या नाखुश? | Income Tax Slab | Nirmala Sitaraman