Wimbledon: सेरना विलियम्स का 24वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूटा, इस 'बड़ी बात' से हुईं वंचित

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
निराश सेरना विलियम्स हार के बाद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केर्बर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से जीतीं केर्बर
एक घंटे व पांच मिनट में सेरेना को हराया
लंदन:

वर्ल्ड नंबर-10 जर्मनी की एंजेलिके केर्बर ने शनिवार को अमरीका की सेरेना विलियम्स को 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से महरूम कर दिया. केर्बर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विबंलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में सेरेना को हरा दिया. केर्बर ने 23 ग्रैंड स्लैम और सात बार की विबंलडन विजेता सेरेना को महज एक घंटे पांच मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से खिताबी शिकस्त दी. यह केर्बर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है.

उन्होंने 2016 में सेरेना को ही हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. इसी साल वह अमरीकी ओपन जीतने में भी सफल रही थीं. केर्बर कुल चौथी बार किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन: ब्‍लैक कैट सूट पहनकर खेलीं सेरेना विलियम्‍स, इस कारण यह सूट पहनने को हुईं मजबूर...

Advertisement
Advertisement

इसमें से तीन बार वह जीत हासिल करने में सफल रहीं. सेरेना इससे पहले भी केर्बर के सामने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ चुकी हैं. दोनों के बीच 2016 में विंबलडन का फाइनल खेला गया था जहां सेरेना ने जीत हासिल की थी. केर्बर ने हालांकि सेरेना को इस बार जीतने नहीं दिया और अपनी उस हार का हिसाब बराबर किया

Advertisement


VIDEO: जब सेरेना ने पिछले साल अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. 

सेरेना 10वीं बार विंबलडन का फाइनल खेल रही थीं. उनके हिस्से कुल सात विंबलडन खिताब हैं. सेरेना ने आखिरी बार 2016 में यह ग्रैंड स्लैम जीता था. साल 2017 में गर्भवती होने के कारण वह कोर्ट पर नहीं उतरी थीं. केर्बर ने उन्हें आठवें विबंलडन खिताब से वंचित कर दिया. 
 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: URI में LOC Firing के दौरान घायल हुए लोगों ने सुनाई आपबीती | Ground Report
Topics mentioned in this article