भारत की नंबर 2 महिला टेनिस खिलाड़ी ने किरेन रिजिजू से ट्विटर पर मांगी मदद, खेल मंत्री ने ऐसे किया रिएक्ट

भारत की दिग्गज टेनिस महिला खिला़ड़ी रिया भाटिया (Riya Bhatia) ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju Sports Mnister) से ट्विटर पर मदद मांगी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत की नंबर 2 महिला टेनिस खिलाड़ी ने किरेन रिजिजू से ट्विटर पर मांगी मदद

भारत की दिग्गज टेनिस महिला खिला़ड़ी रिया भाटिया (Riya Bhatia) ने खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju Sports Mnister) से ट्विटर पर मदद मांगी. दरअसल भारत की नंबर 2 टेनिस महिला खिलाड़ी (Indian women Tennis player) को 2021 WTA Tour में भाग लेने के लिए यूएसए (USA) जाना है लेकिन अभी तक अमेरिकी वीजा उन्हें नहीं मिल पाया है, ऐसे में रिया ने ट्विटर पर मदद के लिए खेल मंत्री रिजिजू को ट्वीट किया है. दिग्गज टेनिस महिला खिलाड़ी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'नमस्कार सर, किरेन रिजिजू, मैं वर्तमान में एकल महिलाओं में भारत नंबर 2 पर हूं. मेरे पास 26 जुलाई से यूएसए में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका है, लेकिन मैं अपने यूएस वीज़ा के लिए तत्काल अपॉइंटमेंट लेने में असमर्थ हूं, कृपया मेरी मदद करें.'

रिया भाटिया के द्वारा किए गए ट्वीट पर तुरंत ही खेल मंत्री ने रिप्लाई किया और उन्हें अपने ट्वीट में लिखा है कि वो इस मामले में देख रहे हैं. खेल मंत्री के द्वारा तुरंत रिस्पांस लेने पर सोशल मीडिया पर उनकी ताऱीफ हो रही है. लोग खेल मंत्री की तारीफ भी कर रहें हैं और साथ ही रिया को टूर्नामेंट के लिए अग्रिम बधाई देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

बता दें कि भारतीय महिला टेनिस महिला रैंकिंग में वर्तमान में नंबर वन पर अंकिता रैना हैं और साथ ही दूसरे नंबर पर रिया भाटिया हैं. हाल के समय में रिया ने प्रोफेशनल टेनिस में गजब का परफॉर्मेंस किया है और अपने नाम को चर्चित करने में सफल रहीं हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Voter List जांच के फैसले पर क्यों उठ रहे सवाल? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article