राफेल नडाल ने फैन्स को किया कन्फ्यूज
टेनिस के दिग्गज राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने सोमवार को फेसबुक पर "गॉट मैरिड" अपडेट पोस्ट किया, जिससे फैन्स खुश और भ्रमित हो गए हैं. एक तऱफ जहां फैन्स को लग रहा है कि टेनिस दिग्गज ने साल 2019 में ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की थी तो वहीं कुछ फैन्स राफेल के फेसबुक अपडेट पर उनको शादी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर नडाल के द्वारा किया गया यह फैसबुक अपडेट फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है. राफेल नडाल ने साल 2019 में गर्लफ्रेंड जिशा पेरेलो को अपना हमसफर बनाया था. बता दें कि नडाल और पेरेलो 15 सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे हैं. दोनों साल 2005 से ही एक दूसरे के डेट करते आ रहे थे. सोशल मीडिया पर नडाल के फैन्स लगातार कमेंट कर अपना रिएक्शन फुसबुक पोस्ट पर कर रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Attari-Wagah Border पर भारत छोड़ते समय पाकिस्तानियों ने क्या कुछ बताया?