रिकॉर्ड के साथ साल का अंत करने में कामयाब रहे नोवाक जोकोविच, पीट सेम्प्रास को छोड़ा पीछे

नोवाक के अलावा सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में एक और बड़ा उछाल हासिल करने वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव थे, जिन्होंने अपने करियर की तीसरी, सबसे अच्छी रैंकिंग की बराबरी की है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नोवाक जोकोविच ने 10940 अंकों के साथ सांतवीं बार ये कारनामा किया है

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के लिए ये साल बेहद ही शानदार रहा है. पेरिस मास्टर्स (Paris Masters) जीतने के बाद इस साल का अंत उन्होंने नंबर एक रैंकिंग के साथ किया है. इस साल होने वाले चार ग्रैंड स्लैम में से नोवाक तीन जीतने में कामयाब रहे हैं. सर्बिया के इस खिलाड़ी ने साल के अंत में पहला स्थान सांतवीं बार हासिल किया है. इस मामले में उन्होंने पीट सेम्प्रास (Pete Sampras) का भी पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने ये उपलब्धि छह बार अपने करियर में हासिल की थी. पेरिस फाइनल में जोकोविच यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव से 3,000 अंक आगे हो गए थे. सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में बड़ा उछाल हासिल करने वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव थे, जिन्होंने अपने करियर की तीसरी रैंकिंग की बराबरी की है.

पेरिस मास्टर्स जीतने के बाद जोकोविच ने कहा कि उन्होंने मेदवेदेव से यूएस ओपन में मिली हार के मैच का फुटेज देखा. ताकि यह पता लगाया जा सके कि फ्लशिंग मीडोज में रूस के खिलाफ कहां गलती की. फाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव के साथ मैदान पर उतरने से पहले जोकोविच पूरी तरह से तैयार थे.

पहलवान निशा दहिया ने राष्ट्रीय कुश्ती में फ्रीस्टाइल में जीता स्वर्ण पदक

सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग कुछ इस प्रकार है. 

1. नोवाक जोकोविच-10940 

2. डेनियल मेदवेदेव -7640

3. अलेक्जेंडर ज्वेरेव- 6540 (+1)

4. स्टेफानोस सितसिपास- 6540 (-1)

5. एंड्री रुबलेव- 4950 (+1)

6. राफेल नडाल- 4875 (-1)

7. माटेओ बेरेटिनी- 4568

8. कैस्पर रूड-3760

9. ह्यूबर्ट हर्काज़- 3706 (+1)

10. जननिक पापी- 3395 (-1)

11. फेलिक्स ऑगर-3263

12. कैमरून नॉरी 2945 (+1)

13. डिएगो श्वार्ट्जमैन- 2625 (+2)

14. डोमिनिक थिएम- 2425 (-2)

15. असलान करात्सेव- 2392 (+1)

16. रोजर फेडरर-2385 (-2)

17. क्रिश्चियन गारिन- 2353 (+1)

18. डेनिस शापोवालोव-2348 (+1)

19. रॉबर्टो बॉतिस्ता- 2260 (+1)

20. पाब्लो कैरेनो- 2230 (-3)

VIDEO:  ​ICC T20: मैथ्‍यू वेड के लगातार तीन छक्‍कों ने तोड़ा पाकिस्‍तान का सपना, अब मिलेगा नया चैंपियन

Featured Video Of The Day
National Herald Case: 'नेशनल हेराल्ड की लूट', Bansuri Swaraj का Priyanka Gandhi को जवाब | NDTV India
Topics mentioned in this article