Australian Open 2023: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स फाइनल में 6-7, 2-6 से मिली हार

Australian Open 2023 Mixed Doubles Final: सानिया और बोपन्ना (Sania-Bopanna) की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफ़ाइनल में देसिरा क्रॉज़िक और नील स्कूपस्की को 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया था. इस जोड़ी को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में वाकओवर मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sania Mirza

Australian Open 2023 Mixed Doubles Final : सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से पहला सेट 6-6 (2-7) से हार गए. सानिया मिर्जा ने अपने करियर में तीन महिला युगल ग्रैंड स्लैम और इतने ही मिश्रित युगल खिताब जीते हैं जबकि बोपन्ना ने एक मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. सानिया और बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफ़ाइनल में देसिरा क्रॉज़िक और नील स्कूपस्की को 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया था. इस जोड़ी को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में वाकओवर मिला था.

सानिया के छह ग्रैंड स्लैम खिताब (Grand Slam Titles) में से तीन मिश्रित युगल हैं जो उन्होंने महेश भूपति (2209 ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2012 फ्रेंच ओपन) और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस (2014 अमेरिकी ओपन) के साथ जीते.

सानिया ने अपने तीनों महिला युगल ग्रैंड स्लैम खिताब हिंगिस (विंबलडन 2015, अमेरिकी ओपन 2015 और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2016) के साथ मिलकर जीते.

ये भी पढ़े- 

Axar Patel Marriage: मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंधे अक्षर पटेल, बारात में जमकर किया डांस वीडियो Viral

Australian Open 2023: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी को मिक्स्ड डबल्स फाइनल में 6-7, 2-6 से मिली हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन किस कारण से हुआ? | City Centre
Topics mentioned in this article