
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी के पॉपुलर शोज में से एक हैं, जिसमें कई बार लीप आ चुका है. वहीं अब चौथी पीढ़ी के साथ समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित अबीरा और अरमान की कहानी से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. लेटेस्ट ट्रैक में अबीरा और अरमान पेरेंट्स बनना चाहते हैं. लेकिन वह कंसीव नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते वह रुही से सरोगेट बनने के लिए कहते हैं और वह मान जाती है. लेकिन इन सब में अब नया ट्विस्ट आना बाकी है, जिसकी झलक लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिली है.
मेकर्स ने स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अबीरा और अरमान को रुही को उनकी सरोगेट मां बनने के लिए शुक्रिया कहते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद जैसे ही वह पेरेंट्स बनते हैं. अरमान को एक कॉल आता है और उसे चौंकाने वाली खबर मिलती है. इसके बाद पता चलता है कि रोहित की मौत हो गई है. वहीं अरमान रोहित से किया वादा याद करता है कि वह रुही और दक्ष का उसके जाने के बाद ख्याल रखेगा.
इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, एक हादसे ने बदल दी अबीरा-अरमान की जिंदगी. प्यार और जिम्मेदारी के बीच कैसे निभाएगा अरमान अबीरा का साथ. रोहित की मौत का ट्रैक 6 अप्रैल से सीरियल में देखने को मिलेगा.इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, हर बार एक ही स्टोरी क्यों. दूसरे यूजर ने लिखा, क्या बेवकूफी है भाई तीसरे यूजर ने लिखा, मैं इस शो से थक चुकी हूं. वहीं कुछ यूजर्स ने शो को लंबा ना खींचने की गुजारिश फैंस से की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं