विज्ञापन
Story ProgressBack

'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला होते TV के ये हैंडसम हंक, करण पटेल से पहले कर चुके थे शूटिंग, नाम जान कहेंगे- ये तो कैमेस्ट्री ही अलग होती

ये हैं मोहब्बतें में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले करण पटेल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. इससे पहले वह टीवी के हैंडसम हंक से कुछ एपिसोड शूट करवा चुके थे.

Read Time: 2 mins
'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला होते TV के ये हैंडसम हंक, करण पटेल से पहले कर चुके थे शूटिंग, नाम जान कहेंगे- ये तो कैमेस्ट्री ही अलग होती
ये हैं मोहब्बतें के रमन भल्ला के लिए करण पटेल नहीं थे पहली पसंद
नई दिल्ली:

एकता कपूर की ड्रामा सीरीज़ ये है मोहब्बतें टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक है, जो साल 2013 में शुरु हुआ था और 2019 तक चला था. इस शो में करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी मुख्य भूमिका में थे. जबकि रुहानिका धवन और अनिता हसनंदानी अहम किरदारों में नजर आए थे. सीरियल को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, जिसके चलते करीब छह साल से ज्यादा सीरियल ने ऑडियंस को एंटरटेन किया. वहीं इशिता और रमन भल्ला का किरदार घर घर में फेमस हो गया. पर क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल में रमन भल्ला के रोल के लिए करण पटेल पहली पसंद नहीं थे. 

जी हां. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बहुत कम लोग जानते हैं कि रमन भल्ला का किरदार निभाने के लिए करण पटेल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. दरअसल, उनसे पहले कसौटी जिंदगी के सीरियल फेम सीजेन खान को इस रोल के लिए चुना गया था. इतना ही नहीं सीज़ेन ने कुछ एपिसोड की शूटिंग भी की थी लेकिन बाद में करण ने सीज़ेन की जगह ले ली. हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई. 

करण पटेल ही नहीं दिव्यांका त्रिपाठी के किरदार के लिए भी पहले मेकर्स ने किसी और को चुना था. दरअसल, कहा जाता है कि इशिता के किरदार के लिए दीपिका कक्कड़ को चुना गया था, जिसने लोगों का दिल ससुराल सिमर का से जीत लिया था. हालांकि अगर सोचिए सीजेन खान की करण पटेल की जगह होते तो दिव्यांका त्रिपाठी के साथ कैमेस्ट्री बिल्कुल अलग होती. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूरदर्शन पर क्रिकेट मैच के बीच आता था ये विज्ञापन, देखते ही दूर हो जाती थी मैच की सारी टेंशन
'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला होते TV के ये हैंडसम हंक, करण पटेल से पहले कर चुके थे शूटिंग, नाम जान कहेंगे- ये तो कैमेस्ट्री ही अलग होती
जोधा अकबर के विशाल काया वाले 'खैबर' की लेटेस्ट फोटो वायरल, 10 साल बाद दिखने लगे हैं ऐसे, लोग बोले- क्या से क्या हो गया
Next Article
जोधा अकबर के विशाल काया वाले 'खैबर' की लेटेस्ट फोटो वायरल, 10 साल बाद दिखने लगे हैं ऐसे, लोग बोले- क्या से क्या हो गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;