विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2018

नागिन डांस करती दिखीं 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस, Video देख हो जाएंगे इनपर फिदा...

सोशल मीडिया पर एक्टिव अनिता हसनंदानी के फैन क्लब ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस नागिन डांस करती दिखाई दे रही हैं.

नागिन डांस करती दिखीं 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस, Video देख हो जाएंगे इनपर फिदा...
अनिता हसनंदानी का नागिन डांस.
नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर शो 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी हाल ही में लंदन से शो की शूटिंग और पति रोहित रेड्डी का जन्मदिन मनाकर लौटी हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव अनिता के फैन क्लब ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्ट्रेस नागिन डांस करती दिखाई दे रही हैं. ग्रे टी-शर्ट और हॉट पेंट्स में नजर आ रहीं अनिता के डांस मूव्ज देखते ही बन रहे हैं. हालांकि, अनिता का यह वीडियो नया है या पुराना, इसकी जानकारी नहीं.

Viral Video: दादी के साथ इस एक्ट्रेस ने जमकर लगाए ठुमके, दोनों की जुगलबंदी देख कहेंगे OMG!
 
 

▫️

A post shared by Anita Hassanandani Reddy (@anitahassanandani.x) on

प्रैक्टिस के बिना अवॉर्ड शो के स्टेज पर उतरीं एक्ट्रेस, बैली डांस से चौंकाया; देखें Video

36 वर्षीय एक्ट्रेस अनिता कई बॉलीवुड फिल्में और टीवी शोज से जुड़ चुकी हैं. कुछ तो है (2003), ये दिल (2003), कृष्णा कॉटेज (2004), कोई आप सा (2005), रागिनी एमएमएस 2 (2014), हीरो (2015) के अलावा वे कई तमिल और तेलुगु फिल्मों से जुड़ चुकी हैं. कभी सौतन कभी सहेली (2001-02), कसम से (2008-09), 'खतरों के खिलाड़ी 1', 'नच बलिए 7', 'झलक दिखला जा 8', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे टीवी शो में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
Viral Video: चूहे ने उड़ा दिए इस एक्ट्रेस के होश, डर के मारे चढ़ गईं जज के सोफे पर और फिर...

अनिता ने अक्टूबर 2013 को अपने बॉयफ्रेंड रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी. रोहित पेशे से बिजनेसमैन हैं और अक्सर दोनों को पार्टियों और अवॉर्ड फंक्शन में साथ देखा जाता है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com