विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2024

जब तैश में आकर अपने पति को भरे सेट पर इस एक्ट्रेस ने जड़ दिया था ज़ोरदार थप्पड़, देखते रह गए थे सेट पर मौजूद लोग

टेलीविजन इंडस्ट्री में कभी करण ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी. हालांकि दोनों का रिश्ता 2 साल भी नहीं चल पाया और दोनों का डिवोर्स हो गया. आपको बताते हैं एक ऐसे किस्से के बारे में जब जेनिफर ने सबके सामने करण को तमाचा जड़ दिया था.

जब तैश में आकर अपने पति को भरे सेट पर इस एक्ट्रेस ने जड़ दिया था ज़ोरदार थप्पड़, देखते रह गए थे सेट पर मौजूद लोग
जब तैश में आकर अपने पति को भरे सेट पर इस एक्ट्रेस ने जड़ दिया था ज़ोरदार थप्पड़
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में क्यूट गर्ल्स से लेकर विलेन तक का किरदार निभाने वाली जेनिफर विंगेट को टीवी की क्यूट गर्ल कहा जाता है, जो सालों से टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर रही है और अपने हर किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया है. वो न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. एक समय था जब वो और करण सिंह ग्रोवर एक दूसरे के प्यार में पागल थे. दोनों शादी के बंधन में भी बंधे, लेकिन दोनों की शादी 2 साल ही चल पाई, फिर दोनों का डिवोर्स हो गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार तो जेनिफर ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर को शो के सेट पर जोरदार तमाशा जड़ दिया था, आइए आज हम आपको बताते हैं उसी स्टोरी के बारे में.

जब जेनिफर ने जड़ दिया था करण को थप्पड़ 

साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों का रिश्ता खराब होने लगा. जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर को चीटिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. इस वजह से जेनिफर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने टीवी शो के सेट पर ही जोरदार तमाचा उन्हें जड़ दिया. बताया जाता है कि ये पूरा कांड दिल मिल गए के सेट पर हुआ था और इसके बाद दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा भी नहीं और 2014 में दोनों का तलाक हो गया.

तीन शादी कर चुके हैं करण सिंह ग्रोवर 

करण सिंह ग्रोवर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर हमेशा विवादों में रहे, सबसे पहले उन्होंने श्रद्धा निगम नाम की लड़की से शादी की. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और उनका नाम कोरियोग्राफर निकोल के साथ जुड़ा. लेकिन निकोल से भी उनका ब्रेकअप हो गया. इसके बाद दिल मिल गए के सेट पर करण और जेनिफर की मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई, साल 2012 में करण और जेनिफर ने एक दूसरे से शादी की. लेकिन 2 साल में ही जेनिफर ने करण पर चीटिंग का आरोप लगाया और दोनों का डिवोर्स हो गया. इसके बाद करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा बसु के साथ शादी की और अब उनकी एक बेटी देवी भी है और दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: