विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2025

9 साल बाद दिव्यांका त्रिपाठी से अलग हो रहे विवेक दहिया? तलाक की अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

जाने-माने टीवी एक्टर्स दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के तलाक के रूमर्स सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. खबरें खूब उड़ रही हैं कि विवेक और दिव्यांका तलाक लेने जा रहे हैं.

9 साल बाद दिव्यांका त्रिपाठी से अलग हो रहे विवेक दहिया? तलाक की अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
विवेक ने दिव्यांका संग अपने तलाक की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

जाने-माने टीवी एक्टर्स दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के तलाक के रूमर्स सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. खबरें खूब उड़ रही हैं कि विवेक और दिव्यांका तलाक लेने जा रहे हैं. गौरतलब है कि विवेक और दिव्यांका 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे और तभी से यह कपल फैंस का फेवरेट रहा है. ऐसे में अब इस जोड़ी के तलाक की खबरों के बाद फैंस को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि इन अफवाहों का जवाब देते हुए विवेक दहिया ने इन सभी बातों पर चुप्पी तोड़ी है. क्या कहा है विवेक ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में, आइए जानते हैं.

विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी के तलाक की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रूमर्स की बाढ़ आ चुकी थी. इन अफवाहों को सुनने के बाद फैंस भी कंफ्यूज्ड थे. पर अब इन अफवाहों को मिटाते हुए विवेक के इंटरव्यू ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. हाल ही में ABP के साथ इंटरव्यू में विवेक ने कहा, "बहुत मज़े आ रहे हैं. मैं और दिव्यांका, हम लोग हंस रहे थे. हम लोग आइसक्रीम खाते-खाते सोच रहे थे कि अगर और लंबा हुआ तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे".

विवेक ने आगे कहा, "मैं भी यूट्यूब व्लॉगिंग करता हूं और मुझे पता है ये क्लिकबेट क्या होता है. मैं ये सब अच्छे से समझता हूं. अगर कुछ सनसनीखेज डाल दोगे तो लोग आएंगे और उसको देखेंगे. लेकिन उसमें कुछ होता नहीं है. कुछ भी ऐसी अनरीयल चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए". बता दें कि विवेक और दिव्यांका की मुलाकात टीवी शो यह है मोहब्बतें के सेट पर हुई थी. दोनों ने कुछ साल की डेटिंग के बाद शादी कर ली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com