विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2019

कोई भी गाना बजाओ, ढोलक से धुन निकाल देता है यह लड़का, जमकर वायरल हो रहा Video

जेठालाल (JethaLal) के फैन पेज से शेयर किया गया यह वीडियो वाकई कमाल का है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

कोई भी गाना बजाओ, ढोलक से धुन निकाल देता है यह लड़का, जमकर वायरल हो रहा Video
खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी के मशहूर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल (JethaLal) के फैन पेज से एक वीडियो शेयर किया गया  है. इस वीडियो में एक लड़का शानदार अंदाज में ढोलक बजा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर होते ही यह वीडियो तेज गति से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह लड़का किसी भी गाने पर शानदार अंदाज में ढोलक से धुन निकाल देता है. दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल (JethaLal) के फैन पेज से शेयर किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Pal Pal Dil Ke Paas Box Office Collection Day 9: करण देओल की फिल्म 'पल पल दिल के पास' की नौवें दिन ऐसी रही कमाई, जानें कुल कलेक्शन

जेठालाल (JethaLal) के फैन पेज से शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल (Sunny Deol) की सुपरहिट फिल्म 'जीत' का सॉन्ग 'तू धरती पर चाहे जहां भी रहेगी' पर यह लड़का ढोलक से धुन निकाल रहा है. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक कई लाख व्यूज मिल चुके हैं. जेठालाल के फैन पेज ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है और लिखा है: 'इतना टैलेंटेड ढोलक मास्टर आपने आजतक नही देखा होगा..'

गाड़ी से उतर रहे थे तैमूर अली खान तभी पड़ी फोटोग्राफर्स पर नजर, फिर करने लगे ऐसा- देखें Video

जेठालाल (JethaLal) वैसे भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) धारावाहिक को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इस टीवी शो में उनके कैरेक्टर को लोग खूब पसंद करते हैं. जेठालाल के फैन पेज द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सही में आश्चर्यजनक लग रहा है कि कैसे कोई सिर्फ ढोलक से इतना अच्छा धुन निकाल सकता है. आप भी देखिए यह वीडियो और दीजिए अपना रिएक्शन.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com