
शिखर धवन की कुंडली भाग्य के सेट से वायरल हुई तस्वीरें
कुंडली भाग्य इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जहां शो में लीप के बाद नए कलाकारों की सीरियल में एंट्री होने वाली है तो वहीं अब भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन के शो में एंट्री करने की खबरें हैं. इसी बीच सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में वह गुंडों की पिटाई करते हुए भी दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो देखने के बाद फैंस भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 8: विक्की कौशल और सारा अली खान की 'जरा हटके जरा बचके' ने कमा ली बजट की रकम
इस फोटो में नजर आ रहा यह बच्चा आज टीवी पर करता है राज, भाई के पॉपुलर सॉन्ग 'ये तेरी आंखें झुकी झुकी' ने मचा डाली थी धूम
'गुम है किसी के प्यार में' में आएगा लीप, 3 एक्टर्स के नाम आए सामने, एक ने किया है बॉलीवुड में काम
सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आने वाली अंजुम फकीह ने हैंडसम क्रिकेटर शिखर धवन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें शिखर धवन पुलिस वाले के लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं एक्टर अभिषेक कपूर भी साथ में नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने ही नहीं बल्कि क्रिकेटर शिखर धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जो देखने में किसी सेट की लग रही है. वहीं क्रिकेटर गुंडों को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें वह पुलिस के अवतार में दबंग लुक में दिख रहे हैं. फैंस को उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो के साथ शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा, ''आली रे आली! आता तुझी बारी आली! कुछ नए के साथ जल्द आ रहा हूं.' इस पर फैन ने लिखा, 'कोई बात नही हमारे गब्बर अब चाहे ग्राउन्ड पे ना दिखे लेकिन फिल्म में जरुर दिखेंगे.'