विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2018

सलमान खान के स्वयंवर में आईं दो 'नागिनें', इनके जहर और कहर से कैसे बचेंगे सुपरस्टार?

'बिग बॉस सीजन-12 (Bigg Boss 12)' के आज रात दर्शक सलमान खान (Salman Khan) का स्वयंवर देखेंगे. इस स्पेशल एपिसोड में टीवी की दो 'नागिन' सल्लू मियां से स्वयंवर रचाने के लिए जयमाला हाथ में लिए नजर आएंगी.

सलमान खान के स्वयंवर में आईं दो 'नागिनें', इनके जहर और कहर से कैसे बचेंगे सुपरस्टार?
Bigg Boss 12: सलमान खान के शो में पहुंचीं टीवी की 'नागिन'
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) की गिनती इंडिया के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में होती है. 52 साल के हो चुके अभिनेता के यूं तो कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर रहे, लेकिन शादी तक बात अब तक नहीं पहुंच पाई है. 'बिग बॉस सीजन-12 (Bigg Boss 12)' के आज के एपिसोड में आप सलमान खान का स्वयंवर देखेंगे. वीकएंड का वार के इस स्पेशल एपिसोड में टीवी की दो 'नागिन' सल्लू मियां के स्वयंवर रचाने के लिए जयमाला हाथ में लिए नजर आएंगी. कलर्स टीवी के पॉपुलर शो 'नागिन 3' की स्टारकास्ट 'बिग बॉस सीजन 12' में शामिल होगी. शो में प्रोमो में सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) और अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) हाथ में जयमाला लिए सलमान खान के स्वयंवर में पहुंचती हैं. 

Video: दीपिका भाभी के लिए ननद ने रखी पार्टी, DJ नाइट में पत्नी के साथ जमकर थिरके रणवीर सिंह

अपनी तारीफ में 'नागिन' सुरभि ज्योति कहती हैं कि वह बहुत अच्छा रेंगती हैं. जबकि अनीता हसनंदानी बोलती हैं कि उनके पास जहर और कहर दोनों हैं. आज रात टेलिकास्ट होने वाले इस एपिसोड में सलमान इन दिनों नागिनों के साथ नागिन डांस भी करते दिखेंगे. 

देखें, प्रोमो...
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by BIGGBOSS12 SPOILERS (@biggboss.off) on

मलाइका अरोड़ा के इस अंदाज में पार्टी से बाहर निकले अर्जुन कपूर, हंसी न रोक पाए करण जौहर; Video Viral

सलमान कहते हैं कि दो-दो नागिनें उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं. ऐसे में वह दुनिया के सबसे खुशनसीब आदमी हैं. ​खैर सुरभि या अनिता दोनों में कौन डालता है सलमान खान के गले में वरमाला, यह जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@rockstarsalmankhan_) on

 निया शर्मा ने बीच पर दिखाए बिंदास डांस मूव्ज, Video से मचाया तहलका...

अनिता-सुरभि के अलावा शिविन नारंग, गौरव चौपड़ा, काम्या पंजाबी 'बिग बॉस 12' वीकएंड का वार में शामिल हुए.

VIDEO: BB Ki Vines के भुवन बाम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com