विज्ञापन

बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने रूबीना दिलैक के पति का खूब उड़ाया था मजाक, अब उसी के साथ शो करेगी एक्ट्रेस

Rubina Dilaik New Show: बिग बॉस 14 के जानी दुश्मन रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य एक साथ नए शो लाफ्टर शेफ के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो आ गया है.

बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने रूबीना दिलैक के पति का खूब उड़ाया था मजाक, अब उसी के साथ शो करेगी एक्ट्रेस
Rubina Dilaik New Show: रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य के नए शो का आया प्रोमो
नई दिल्ली:

Rubina Dilaik New Show: बिग बॉस का 14वां सीजन तो आपको याद ही होगा, जिसकी विनर टीवी की बहू यानी रूबीना दिलैक बनी थीं. वहीं इस सीजन में उन्होंने पति अभिनव शुक्ला के साथ एंट्री की थी, जिसकी चर्चा केवल बाहर ही नहीं बल्कि शो के कंटेस्टेंट के बीच भी हुई. इतना ही नहीं सिंगर राहुल वैद्य ने शो में एक्ट्रेस के पति का जमकर मजाक उड़ाया. वहीं सीजन खत्म होते होते भी दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. लेकिन अब जब रूबीना दिलैक टीवी पर वापसी करने को तैयार हैं तो उन्होंने राहुल वैद्य के साथ नया शो चुना है, जिसकी पहली झलक देखने को मिली है. दरअसल, दोनों स्टार्स कलर्स टीवी के शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो सामने आया है. 

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में रूबीना दिलैक खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं उन्हें राहुल वैद्य से मदद मांगते हुए देखा जा सकता है. लेकिन वह कुछ ऐसा कर देते हैं कि एक्ट्रेस का गुस्सा बढ़ जाता है. इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया, जिनकी जोड़ी के वायरल हैं चर्चे. वो राहुल और रूबीना आ रहे हैं लाफ्टर शेफ्स में करने धमाल, देखिए लाफ्टर शेफ्स जल्द ही कलर्स और जियो सिनेमा पर. 

इस प्रोमो को शेयर करने के बाद राहुल वैद्य की पत्नी दिशा परमार और रूबीना दिलैक की छोटी बहन ज्योतिका ने लाफ्टर इमोजी शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, जैसे रुबी ने कहा राहुल कृष्ण वैद्य हम बिग बॉस 14 के समय पर चले गए. दूसरे यूजर ने लिखा, गुस्से की टोन अभी भी वैसी ही है. तीसरे यूजर ने लिखा, रुबीहुल (रूबीना राहुल ) का 4 साल बाद प्रोमो. आखिरकार. 

गौरतलब है कि लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य के अलावा मन्नारा चोपड़ा, भारती सिंह, अभिषेक, समर्थ जुरेल, कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी नजर आने वाले हैं. जबकि कुछ और नए कंटेस्टेंट के शो में नजर आने की उम्मीद है. यह शो बिग बॉस 18 को रिप्लेस करता हुआ नजर आ सकता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com