विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

14 साल में इतने बदल गए हैं मन की आवाज प्रतिज्ञा के अंगद यादव, कुणाल कपूर की तस्वीरें देख होंगे हैरान

मन की आवाज प्रतिज्ञा में अंगद यादव का किरदार निभाने वाले एक्टर कुणाल करण कपूर इतने सालों बाद और ज्यादा हैंडसम और स्टाइलिश हो गए हैं. अगर यकीन नहीं आता तो कुणाल की इन तस्वीरों को देखें.

14 साल में इतने बदल गए हैं मन की आवाज प्रतिज्ञा के अंगद यादव, कुणाल कपूर की तस्वीरें देख होंगे हैरान
मन की आवाज प्रतिज्ञा के अंगद यादव यानी कुणाल कपूर का बदला लुक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मन की आवाज प्रतिज्ञा में काम कर चुके हैं कुणाल करन कपूर
कुणाल करन कपूर का बदला लुक
लेफ्ट राइट लेफ्ट सीरियल में दिख चुके हैं कुणाल कपूर
नई दिल्ली:

स्टार प्लस पर 2009 में आया फेमस टीवी ड्रामा शो मन की आवाज प्रतिज्ञा तो आपको याद होगा, जिसमें पूजा गौर और अरहान बहल ने लीड रोल प्ले किया था. इसमें साइड एक्टर के रूप में अंगद यादव का किरदार निभाने वाले एक्टर कुणाल करण कपूर तो आपको याद होंगे, जिन्होंने बेहतरीन एक्टिंग कर अपने किरदार में जान फूंक दी थी, लेकिन इतने सालों में अंगद उर्फ कुणाल करण कपूर का लुक कितना बदल गया है और अब वो कैसे देखने लगे हैं- देखें.

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए लीन बॉडी, कर्ली हेयर, आंखों में चश्मा लगाया नजर आ रहा ये शख्स कौन है?

कुणाल करण कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 1 लाख 13 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वो अपनी डैशिंग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब जरा और तस्वीरों में ही देख लीजिए, इसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं और गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: