
'बिग बॉस 13' के चर्चित कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को लेकर हाल ही में बड़ी खबर आई है. दरअसल, पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने उनसे ब्रेकअप कर लिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आकांक्षा पुरी बीते हफ्ते आए वीकेंड का वार एपिसोड देखकर काफी दुखी हो गई थीं और उन्होंने पारस से ब्रेकअप करने का निर्णय लिया. दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में पारस छाबड़ा ने सलमान खान से बातचीत करने के दौरान कहा था कि वह आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिलेशनशिप को खत्म करना चाहते हैं और काफी दिनों से उनके बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
जाह्नवी कपूर और टीवी की इच्छाधारी नागिन ने पहनीं रेड साड़ी, कौन है आपकी फेवरिट- देखें Photo
आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) के करीबी दोस्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "आकांक्षा ने बताया कि वह वीकेंड का वार एपिसोड देखने के बाद काफी दुखी हो गई थीं. पारस (Paras Chhabra) ने शो पर जिस तरह से आकांक्षा के बारे में बताया, उससे वह बहुत परेशान हो चुकी हैं. " बता दें कि इससे पहले भी आकांक्षा पुरी ने पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की बढ़ती नजदीकियों पर अपना रिएक्शन दिया था. हालांकि, शो की शुरुआत में आकांक्षा पुरी ने पारस का समर्थन किया था और माहिरा से बढ़ती नजदीकियों को पारस का गेम प्लान बताया था.
मलाइका अरोड़ा से पूछा 'मक्खन किससे बनता है' तो एक्ट्रेस का आया मजेदार रिएक्शन
पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा की बढ़ती दोस्ती पर आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने रिएक्शन देते हुए कहा था, "मेरे भी पुरुष मित्र हैं, लेकिन पारस और माहिरा (Mahira Sharma) के बीच जो चल रहा है. वह दोस्तों के बीच नहीं होता. वे जो कुछ भी कर रहे हैं वह जोड़ी के बीच होता है. खासतौर पर वो अंतरंग इशारें, वो लव बाइट जो पारस ने माहिरा को दिया है वह कपल्स के बीच होता है." बता दें कि आकांक्षा पुरी कैलेंडर गर्ल्स के जरिए बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं