विज्ञापन
This Article is From May 28, 2024

चिंता मत कीजिए गर्मी में नहीं जाना पड़ेगा घर के बाहर, आ गई हैं एंटरटेन करने इस हफ्ते ओटीटी पर आ गई हैं ये फिल्में औऱ वेब सीरीज

इस वीकेंड अगर आप भी गर्मी में बाहर नहीं जाना चाहते और घर पर बैठकर ही अच्छी मूवी इंजॉय करना चाहते हैं, तो इन पांच ओटीटी रिलीज को देख लें.

चिंता मत कीजिए गर्मी में नहीं जाना पड़ेगा घर के बाहर, आ गई हैं एंटरटेन करने इस हफ्ते ओटीटी पर आ गई हैं ये फिल्में औऱ वेब सीरीज
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट करेंगे ये ओटीटी रिलीज
नई दिल्ली:

चुभती-जलती गर्मी में हर कोई घर में पंखे, कूलर या एसी की हवा में रहना चाहता है और बाहर जाने से बचना चाहता हैं, लेकिन वीकेंड हो और कुछ एंटरटेनिंग ना हो, तो बहुत बोरियत हो जाती है. ऐसे में अगर आप घर पर रहकर ही अपने एंटरटेनमेंट का बंदोबस्त करना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली पांच मूवी और वेब सीरीज के बारे में, जो दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट करने के लिए इस हफ्ते रिलीज हो रही है. तो देर किस बात की अगर आप एंटरटेनमेंट चाहते हैं तो यह मूवीज और वेब सीरीज निपटा दें.

एटलस

साइंस फिक्शन पर बनी जेनिफर लोपेज की फिल्म एटलस इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, इस फिल्म में जेनिफर लोपेज डाटा एनालिस्ट का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.

क्रू

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की ब्लॉकबस्टर फिल्म क्रू को अगर आप बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए और अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म 24 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. यह फिल्म तीन एयर होस्टेस की कहानी पर बनी हुई है, जिसमें करीना, कृति और तब्बू के अलावा दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा जैसे स्टार्स भी हैं.

आड़ुजीवितम- द गोट लाइफ

आड़ुजीवितम का प्रीमियर 26 मई को disney+ हॉटस्टार पर होगा. इस फिल्म को द गोट लाइफ के नाम से भी जाना जाता है, जो एक रियल लाइफ स्टोरी है कि कैसे विदेशी धरती पर जीवित रहने के लिए नजीब संघर्ष करता है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और पृथ्वीराज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी.

द कार्दशियन सीजन 5

फेमस अमेरिकन फैमिली टीवी सीरीज का पांचवां सीजन द कार्दशियन सीजन 5 वेब स्पेस पर रिलीज हो रहा है. इस पार्ट में क्रिस को कर्टनी के लिए एक बच्चे की प्लानिंग करते देखा जाएगा और वह अपने प्रेगनेंसी टाइम पीरियड से गुजरेंगी. इस शो का प्रीमियम disney+ हॉटस्टार पर 24 मई को होगा और हर हफ्ते इसका नया एपिसोड स्ट्रीम किया जाएगा.

पंचायत सीजन 3

फुलेरा गांव की मस्ती और नोकझोंक को देखने के लिए आपको 28 मई तक इंतजार करना पड़ेगा. यह पंचायत का तीसरा सीजन है, जिसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैसल मलिक, चंदन राय और संविका लीड रोल में नजर आएंगे. 

रत्नम

तमिल एक्टर विशाल स्टारर फिल्म रत्नम प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है, जिसे हरि ने निर्देशित किया है. 

स्वातंत्र्य वीर सावरकर

रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की स्वातंत्र्य वीर सावरकर 28 मई से जी 5 पर रिलीज हो रही है. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com